दिल्ली से अपने मायके परिवार आए बेटी-जमाई और तीन साल का पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए

दिल्ली से अपने मायके परिवार आए बेटी-जमाई और तीन साल का पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए


जिले में अब तक 3615 सैंपल नेगेटिव पाए गए : सिविल सर्जन

Advertisements


नवांशहर,7 जून ( जोशी ) : दिल्ली से बीती 31 मई को नवांशहर स्थित अपने मायके परिवार आई बेटी, उस का पति और तीन साल का पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन तीनों को ही मायके घर में ही एकांतवास किया हुआ था।
सिवल सर्जन डॉ.राजिन्दर भाटिया अनुसार इन तीनों को गुरू नानक मिशन हस्पताल ढाहां कलेरां स्थित कोविड केयर सैंटर में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन तीनों के दिल्ली से आने के कारण, वहाँ से ही पीडि़त हो कर आए थे। उन्होंने बताया कि दिल्ली के निवासी होने के कारण इन तीनों का पॉजिटिव संख्या पंजाब में नहीं गिना जायेगा बल्कि दिल्ली में ही जुड़़ेगा।

Advertisements

जिला ऐपीडोमोलोजिस्ट डॉ.जगदीप अनुसार मायके परिवार के 10 सदस्यों को निगरानी में घर में ही कुआरनटीन कर दिया गया है और दो दिनों बाद उनके सैंपल ले कर टेस्टिंग के लिए भेजे जाएंगे।सिवल सर्जन अनुसार जिले में अब तक 3835 टैस्ट हो चुके हैं। जिन में से 3615 नेगेटिव पाए गए हैं। जबकि 114 के नतीजों का इन्तजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन तीन नये मामलों के पॉजिटिव आने के बाद जिले के साथ सम्बन्धित पॉजिटिव मामलों की संख्या 106 पर ही स्थिर है। जबकि दूसरे राज्यों / जिलों के शहीद भगत सिंह नगर जिले में पॉजिटिव पाए गए लोगों की पहले की 11 की संख्या अब बढ़ कर 14 हो गई है। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सैंटर ढाहां कलेरा में इस मौके 7 एक्टिव केस हो गए हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply