शिवसेना द्वारा कोरोना संकट में अभिनेता सोनू सूद द्वारा किए सेवा कार्यो पर सवाल उठाने की तीक्ष्ण सूद ने की निंदा:
होशिआरपुर : कोरोना वैश्विक भयंकर महामारी से निपटने के लिए अनेकों समाजसेवियों ने अपना-अपना योगदान दिया।
कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव महाराष्ट्र में देखने को मिला जहां शिवसेना व कांग्रेस के एनसीटी की गठबंधन की सरकार महामारी को काबू में रखने के लिए पूरी तरह असफल दिख रही है। प्रवासी मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार सबसे अधिक महाराष्ट्र में देखने को मिला।
इस बात का जिक्र करते हुए पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि शिवसेना के मुखपत्र में पंजाबी सपुत्र अभिनेता सोनू सूद ने दरियादिली तथा हौसला दिखाते हुए जिस प्रकार से गरीबों में राशन बांट कर उन्हें अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए सेवा कार्य किए हैं वह सराहनीय हैं तथा पूरे देश में उसकी प्रशंसा हुई है।
श्री सूद ने आगे कहा कि शिवसेना गठबंधन सरकार खुद तो लोगों को कोई राहत पहुंचा नहीं सकी अगर किसी ने अपने दम पर लोगों की सेवा का जिम्मा उठाया उठा लिया है तो वह भी बर्दाश्त नहीं हो रहा। श्री सूद ने कहा कि सोनू सूद को बेवजह के कटाक्ष की जितनी निंदा की जाए वह कम है।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp