41गरीब लोगों के काटे राशन कार्ड दोबारा ना बनाए तो विभाग कार्यालय समक्ष करेंगे प्रर्दशन :सरपंच
गढ़शंकर (अशवनी शर्मा ) : गढ़शंकर में गरीब लोगो के राशन कार्ड काटने के बाद लोगों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है और अव गांव मोहनोवाल में 41गरीब लोगों का मामला सामने आया और गांव के सरपंच लखवीर सिंह ने साफ कह दिया है कि अगर गरीब लोगों के राशन कार्ड दोबारा नहीं बनवाए गए तो वह गढ़शंकर के फूड सप्लाई कार्यालय के समक्ष प्रर्दशन करने को मजबूर हो जाएंगे।
गांव मोहनोवाल में आज जिन 41 गरीब लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए वह सरपंच लखवीर सिंह, पंच सुखवीर सिंह, भगत सिंह, तीर्थ राम,गुरबख्श कौर व बख्शीश कौर के नेतृत्व में इकत्र हुए और सभी ने फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर के खिलाफ और सर्वे करने वाले कर्मचारियों के खिलााफ गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि एक और सरकार गरीबों को सहुलियतें प्रदान करने के दावे कर रही है तो दूसरी और फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर द्वारा गढ़शंकर में गरीबों के काट दिए और सरमाएदारों के बना दिए।
सरपंच लखवीर सिंह ने कहा कि गांव में 41 लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए जबकि वह लंबे समय से सरकार भेजा जा रहा गेहूं उन्हें मिलता रहा है। लेकिन अब राशन कार्ड कोरोना माहामारी के समय काटना सीेधे तौर पर गरीबों से धक्का है।उन्होंने सरकार व जिलाधीश से मांग करते हुए कहा कि गरीब लोगो के दोबारा राशन कार्ड बनाए जाए अन्यथा हम लोगो को साथ लेकर फूड सप्लाई कार्यालय के बाहर प्रर्दशन करने को मजबूर होगे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp