बांध प्रशासन की मिलीभगत से गलत लगे विस्थापितों के खिलाफ कार्रवाई करने की उठी मांग
–चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर किया रोष प्रदर्शन,15 जून से भूख हड़ताल होगी जारी
जुगियाल / पठानकोट ( क्रिश कुमार / के.के हैप्पी ) :बैराज औसती संघर्ष कमेटी के प्रधान दयाल सिंह की अध्यक्षता में सोमवार कोअपने रोजगार व गलत ढंग से लगे 50 बैराज विस्थापित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर विशाल रोष प्रदर्शन व धरना दिया। संघर्ष कमेटी ने बताया कि धार कलां के तबदील हो चुके एसडीएम सौरभ अरोड़ा द्वारा डीसी को भेजी गई रिपोर्ट अनुसार जांच में 50 गलत ढंग से लगे कर्मचारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने के कारण बैराज बांध औसती संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों व विस्थापितों परिवारों ने उनके स्थान पर उनके उचित प्रभावित परिवारों को रोजगार देने की मांग की।
रोष प्रदर्शन कर रहे प्रभावित परिवारों ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए बताया कि वह पिछले लगभग 20 वर्षो से अपने रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे है पर बैराज बांध प्रशासन के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने आर एंड आर पालिसी बनाने के लिए गलत लोगों को कमेटी में शामिल करके उनके ही परिवारों के सदस्यों को रोजगार दे दिया जब कि असल रूप से प्रभावित परिवार अभी तक रोजगार के लिए तरस रहे है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि गलत ढंग से लगे 50 लोगो पर कार्रवाई की जाए नहीं तो वह 15 जून से चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर देगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी बैराज बांध प्रशासन की होगी। इस अवसर पर दयाल सिंह, जापान सिंह, कुलविंद्र सिंह, ओमकार सिंह, गुरदीप सिंह, अमन सिंह, सतनाम सिंह, करनैल सिंह , कर्णवीर सिंह, सुरिंद्र सिंह, परमजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp