कैप्टन सरकार गुरू घरों में भी कर रही है सौतेला व्यवहार : चौधरी हरबंस सिंह पैली

नवांशहर, 8 जून ( जोशी ) : अकाली दल मान अमृतसर के जिला प्रधान चौधरी हरबंस सिंह पैली ने एक प्रैसवार्ता के द्वारा पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के चलते हुए गुरू घर केंद्र और पंजाब सरकार की तरफ से बंद किए हुए थे। जिस से इस बीमारी से बच्चे जा सके, परंतु अब जब केंद्र की तरफ से धार्मिक स्थान खुलवाने के हुक्म जारी हो चुके हैं तो पंजाब की कैप्टन सरकार इस में भी राजनीति ही खेल रही है। जिस कारण वह अपने चहेते को ही इन धार्मिक स्थानों पर जाने की पहल कर रही है।

उन्होंने बताया कि सिमरनजीत सिंह मान के सुपुत्र श्री हरमिंदर साहिब में 10-12 श्ररद्धालुओं के साथ माथा टेकने गए परंतु उन को वहां प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिस का मान पार्टी सख्त विरोध कर रही है। पैली ने कहा कि पहले बादल सरकार ऐसा करती थी और अब कैप्टन भी बादल की तरह ही करने लग पड़ा है। अकाली और कांग्रेस एक सा ही व्यवहार कर रहे हैं। जिसका खामियाजा आने वाले इलैकशन में दोनों पार्टियों को भोगना पड़ेगा। क्योंकि कैप्टन अब हर तरफ सौतेली माँ सा ही रवैया अपना रहा है। जिस को बर्दाशत नहीं करेंगे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply