फरीदा नगर-नवा पिंड पैंटून पुल पानी अधिक आने से हुआ प्रभावित, लोगो में आक्रोश
घरोटा/पठानकोट, 9 जून ( राजिंदर सिंह राजन, शम्मी ) नलवा दरिया में अधिक पानी आने से फरीदा नगर- नवा पिंड पैंटून पुल प्रभावित होने से 50 गांवों का आपस मे संपर्क टूट गया ।वही साथ में निर्माणधीन हाई लेवल पक्का पुल भी इससे अछूता नहीं रहा।
जानकारी अनुसार फरीदनागर- नवा पिंड पुल नलवा दरिया पर निर्मित है। यह पुल ब्लाक के 50 गॉव को ज़िला के कोर्ट और जिला कंपलेक्स को भी मिलाता है। अचानक बिना बताए पानी छोड़े जाने के चलते पैंटून पुल की फरीदनागर साइड पानी की लपेट में आ गए है।
जिस से दरिया आर पार कर रहे लोगो को अतिरिकर सफर तय कर गंतवय को रवाना होना पड़ा।उधर सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर तरसेम कौशल ने कहा कि एम वी लिंक दरिया की मुरमत और धीरा गेट की लीकेज से पानी अधिक आ गया था। उसको अब बंद करवा दिया है ।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp