जुगियाल / पठानकोट ( क्रिश कुमार / के.के हैप्पी ) : शाहपुर कंडी टाउन शिप मे बांध अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये एसई हैड क्वाटर नरेश महाजन ने रावी दरिया में बाढ़ की स्थिति बनने पर तथा रणजीत सागर बांध परियोजना की झील में जलस्तर को ठीक रखने के लिए शाहपुर कंडी में चीफ इंजीनियर कार्यालय में एसई हैड क्वाटर नरेश महाजन की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई जिसमें आईआरबी बटालियन फोर्थ के डीएसपी जेजे सिंह,पैसको सुरक्षा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल बीएस रियाड़,एसई जेपी सिंह, एसई व्यास देव व अन्य कई अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में एसई नरेश महाजन ने बताया कि जल्द ही बरसात का मौसम शुरू हो जाएगा तथा इस समय बांध परियोजना की झील में जलस्तर 514. 46 मीटर तक आ गया है, जबकि उनकी और से 20 जून तक बांध परियोजना की झील के जलस्तर को 506 मीटर तक लाने की जरूरत है। रावी नदी में बाढ़ की स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण करने के लिए बांध प्रशासन की और से चार मुख्य नियंत्रण केंद्रों का गठन किया गया है। इन मुख्य नियंत्रण केंद्रोंं का सीधा संपर्क डीसी पठानकोट, डीसी गुरदासपुर,डीसी अमृतसर व डीसी कठुआ से होगा जो पल पल की पूरी सूचना इन जिलाधीशों को देते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि रणजीत सागर झील मे अधिकतर जलस्तर लगभग 528 मीटर तक रखा जा सकता है तथा यदि जलस्तर इस स्तर से बढ़ेगा तो सिप्लवे के गेट खोल कर माधोपुर हैडवर्कस की और पानी को छोडऩा पड़ेगा। इस मौके पर एसई हैड क्वाटर नरेश महाजन, एसई जेपी सिंह, एसई व्यास देव, कार्यकारी अभियंता अनुराग ग्रोवर, कार्यकारी अभियंता अभिनंदन, आईआरबी डीएसपी जेजे सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल बीएस रियाड़, एसडीओ एसएस गौराया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp