— किसानों के भुगतान के लिए वित्त विभाग द्वारा 150 करोड़ रुपए को मंजूरी
चंडीगढ़, 11 जून : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज सहकारी चीनी मिलों द्वारा गन्ना उत्पादकों को अदा किये जाने वाले 299 करोड़ रुपए के पूरे बकाए का भुगतान करने के लिए शूगरफैड को 149 करोड़ रुपए की शेष राशि की अदायगी करने के आदेश दिए।
इसी दौरान मुख्यमंत्री की हिदायतों पर वित्त विभाग ने सहकारी चीनी मिलों के किसानों को बकाया राशि का भुगतान करने के लिए 150 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है जबकि 149 करोड़ रुपए की शेष राशि शूगरफैड द्वारा अपने साधनों से अदा की जायेगी।
यह खुलासा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा को वित्तीय तौर पर योग्य विधि बनाने के लिए कहा जिससे भविष्य में ऐसी स्थिति को उत्पन्न होने से रोका जा सके और गन्ना उत्पादकों को समय पर और निरंतर अदायगी करना यकीनी बनाया जा सके।इसी दौरान मुख्यमंत्री ने निजी चीनी मिलों को किसानों के बकाए का निपटारा तुरंत करने के आदेश दिए।
जिक्रयोग्य है कि राज्य में चार निजी चीनी मिलों के गन्ने के बकाए के तौर पर कुल 1253 करोड़ की राशि बनती है, जिसमें से 876 करोड़ रुपए का भुगतान पहले ही किया जा चुका है और 377 करोड़ रुपए बकाया हैं। दूसरी तरफ सहकारी चीनी मिलों की 486 करोड़ रुपए की राशि में से 229 करोड़ रुपए शूगरफैड द्वारा अदा किये जा चुके हैं जबकि साल 2019-20 और साल 2018-19 के क्रमवार 257 करोड़ और 42 करोड़ रुपए बकाया हैं।
Edited by :Choudhary
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp