पंचायत ने 1300 फुट लंबे नाले का निर्माण करवा कर लंबे समय से लटकती आ रही समस्या का किया समाधान

30 वर्षो से चली आ रही मांग हुई पूरी, गांव निवासियों में खुशी की लहर

घरोटा 11जून ( राजिंदर सिंह राजन / शम्मी ) : गांव बस्सी वहलादपुर में लंबे समय से गंदे पानी निकासी की समस्या  से परेशान लोगों की समस्या का पंचायत ने समाधान कर दिया है।पंचायत ने ब्लाक विकास व पंचायत महकमें  के सहयोग से 1300 फुट के करीब लंबे नाले के निर्माण करवाने  के अतिरिक्त सीमेंट की पाइप डालने का कार्य  मुकमल कर दिया है।समस्या का समाधान होते देख गांव निवासियों में खुशी की लहर है।वहीं वह  विधयाक जोगिंदर पाल  का  भी आभार प्रगट कर रहे हैं।

Advertisements

कांग्रेसी नेता सुलखन सिंह सरपंच जसवीर कोर मेंबर पंचायत रमेश कुमार विजय कुमार शर्मिला देवी सविंदर कौर नंबरदार भूपेंदर सिंह कैप्टन गोविंद सिंह भूपिंदर सिंह इत्यादि गांव निवासियों ने बताया कि लंबे समय से उनका गांव अनदेखी का शिकार रहा है। चार दशकों से गंदे पानी निकास का कोई उचित प्रबंध न होने से अक्सर गंदा पानी गली मुहल्लों में खड़ा रहता था।अब पंचायत ने सरपंच जसवीर कौर ने गुरुद्वारा साहब से लेकर सेम नाले तक  विशाल नाले का निर्माण करवा कर लंबे समय से लटकी मांग को पूरा कर दिया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply