BREAKING सीआरपीएफ 90 बटालियन के 300 जवानों के लिए थे सैंपल,31जवानों की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई

जम्मू-कश्मीर 13 जून : पूरे देश में करोना का फैलाव लगातार तेजी से बढता रहा है। जिसका असर सुरक्षा जवानों पर भी देखने को मिला है।जानकारी अनुसार जम्मू-कश्मीर के कुलगांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की 90 बटालियन के 300 के करीब जवानों के सैंपल लिए गए थे ।जिसमें से 31 जवानों की रिपोर्ट आज करोना पाॅजटिव आई है।यह मामला उस समय सामने आया जब कुलगांव में तैनात सीआरपीएफ जवानों ने क्षेत्र में आतंकवादियों तथा सुरक्षा बलों के मध्य मुकाबला चल रहा था।

उस में सीआरपीएफ के 90 बटालियन ने भाग लेना था,परंतु उस समय करोना पाॅजटिव मामला सामने आने परआतंकियों से चल रहे मुकाबले में 18 बटालियन के जवानों को इस सांझे आप्रेशन में शामिल होना पडा।जहां यह भी उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा तथा कुलगांव में सुरक्षा बलों तथा आंतकियों के मध्य शनिवार को मुकाबला हुआ। इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply