— मजदूरों को लाने के लिए भीषण गर्मी में भटक रहे किसान
घरोटा 14 जून ( राजिंदर सिंह राजन / शम्मी ) : ब्लाक के गांवों में पैतृक राज्यों में प्रवासी मजदूरों न आने से, धान विजाई को लेकर किसान परेशान।फसल की बिजाई को समय पर करवाने के लिए, गर्मी की परवाह किए किसान इधर उधर भटक रहे है।जानकारी अनुसार सरकार के आदेशों के अनुसार 10 जून के उपरांत धान की बिजाई शुरू करने के चाहे हुक्म जारी किए गए थे।
इसके बावजूद इस बार लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों का अपने राज्यों उत्तर प्रदेश बिहार समेत अन्य से वापस ना आने के चलते इस बार पंजाब के विभिन्न जिलों की तरह पठानकोट ज़िले के घरोता ब्लॉक में भी मजदूरों की कमी पेश आ रही है।मजदूर ना मिलने व मौसम में हो रहे परिवर्तन को लेकर काफी परेशान है।पिछली बार किसानों को 2500 से 3000 तक जो धान की लगवाई की थी।अब की वार 5000 से ₹6000 तक प्रति एकड़ के हिसाब सेमांग हो रही है।
किसानों का कहना है कि यदि जल्द धान नही लगा तो वारिश बाद इस के रेट और उछाल आने की संभावना है।जिन्होंने मजदूरों का प्रबंध किया है।वह कृषि विभाग के सीधी बिजाई की उपेक्षा परंपरागत ढंग से धान की बिजाई करने को प्राथमिकता दे रहे हैं ।उधर किसान मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शाम लाल शर्मा ,पूर्व जिला प्रधान सुखजिंदर सिंह,पूर्व सरपंच दर्शन सिंह, ठाकुर भूपिंदर सिंह मुन्ना,पूर्व जिला परिषद ठाकुर निर्मल सिंह, प्रिंसिपल बलबीर सलारिया,सरपंच रविंदर सिंह सोनू इत्यादि किसानों ने कहा कि किसान पहले ही आर्थिक मंद हाली के दौर से गुजर रहे हैं। अब इस से एक बार फिर उनकी हालत और दयनीय हो गईं है।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp