पंजाब सरकार कोई भी फैसला समय पर ले,चाहे 10 दिन और दुकानें बंद करवा दें : प्रवीण भाटिया

नवांशहर, 14 जून ( जोशी ) : नवांशहर व्यापार मंडल के सदस्यों की विशेष बैठक मंडल के सीनियर वाइस प्रधान प्रवीण भाटिया के नेतृत्व में हुई। जिसमें उपप्रधान रवि सोबती,गोपाल मोहन शारदा,प्रेम सिंह बडवाल,डॉ.हरमेश पुरी, रमन मुरगाई,हैप्पी खालसा आदि सदस्यों ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आए दिन नए बयान जारी करके व्यापारी वर्ग,दुकानदार तथा आम लोगों को उलझाने का काम कर रहे हैं।

बार-बार बयान बदलने से आम लोगों के जीवन में काफी दिक्कत व परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस के चलते कई बार लोग घरों से बाहर कामकाज के सिलसिले में जाने के लिए दुविधा में फंस जाते हैं। देखने में आता है कि पंजाब में मुख्यमंत्री, मंत्रियों तथा डिप्टी कमिश्नरों के बयान भी आपस में नहीं मिलते। जिससे आम लोगों तथा व्यापारिक वर्ग बुरी तरह से प्रभावित होता है। कभी दुकानें खोलनी है तो कभी लॉकडाउन लगाना है। यदि लॉकडाउन लगना है तो यातायात के साधन बंद रहेंगे।

Advertisements

जिसके चलते दुकान खोलकर बैठे दुकानदार खुद को ठगा सा महसूस करते हैं। क्योंकि जब ग्राहक ही नहीं निकलेंगे तो दुकानें खोलने का क्या फायदा। इससे बेहतर है कि पंजाब सरकार ओर 10 दिन एक साथ बाजार बंद करवा दें। तो ज्यादा बेहतर रहेगा। इसके साथ ही सभी सदस्यों ने मांग करते हुए कहा कि सरकार सोमवार से वीरवार तक सुबह 7.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक दुकानें खुलवाए और शुक्रवार, शनिवार  रविवार को दुकानें बंद रखने का आदेश दे तो ज्यादा बेहतर होगा।रोस्टर के मुताबिक ग्रमीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को ये ही पता नहीं चलता कि कौन सी दुकानें आज खुलेगी ओर कौन सी बंद होगीं।

Advertisements

यदि सभी दुकानें खुलेंगी तो उन का कारोबार चलेगा। दूसरा लोगों को एक साथ सभी जरुरी वस्तुओं की खरीदी करने का मौका मिल सकेगा। देखने में आता है कि शराब के ठेके रात्रि 9 बजे तक खुलते हैं जबकि दवाई की दुकान 7.00 बजे बंद करने के आदेश दे दिए जाते हैं। जो सरासर गलत निर्णय है। जबकि जरूरी कामकाज की दुकानों का समय अधिक होना चाहिए और शराब के ठेकों का समय कम होना चाहिए। इससे नशे पर भी काबू पाया जा सकता है और कोरोना वायरस की जंग में भी जीत हासिल की जा सकेगी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply