चौधरी मैमोरियल ट्रस्ट ने के.एम.एस कॉलेज को 1 लाख रुपए का दिया अनुदान : चेयरमैन चौ. कुमार सैनी

चौधरी मैमोरियल ट्रस्ट ने के.एम.एस कॉलेज को 1 लाख रुपए का दिया अनुदान : चेयरमैन चौ.कुमार सैनी

दसूहा / होशियारपुर ( चौधरी ) : आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसायटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस. कॉलेज ऑफ आई.टी.एंड मैनेजमेंट चो.बंता सिंह कॉलोनी दसूहा में चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से कॉलेज को एक लाख रुपए का अनुदान दिया गया।इस मौके पर चेयरमैन चौ.कुमार सैनी ने बताया कि यह राशि कॉलेज के कुछ विकास कार्यों को पूरा करने के लिए जैसे विद्यार्थियों के बैठने के लिए बैंच, एग्रीकल्चर विभाग के लिए ब्रश कटर मशीन और कॉलेज के लिए इनवर्टर आदि की जरूरत को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना के प्रभाव को खत्म करने के लिए सैनिटेशन का सामान जैसे सैनिटाइजर, मास्क और कोरोना की जागरूकता के लिए फ्लेक्स आदि की जरूरत को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर डायरेक्टर मानव सैनी,प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर,संतोष कुमारी गिल,इकबाल सिंह धामी (एन.आर.आई),रिटा. प्रिंसीपल सतीश कालीया, दलवीर सिंह, चरणजीत कौर (निवासी लांबडा),एच.ओ.डी . राजेश कुमार,राकेश कुमार, गुरप्रीत सिंह,धनवीर सिंह, लखविंदर कौर और मनप्रीत कौर उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply