नलवा दरिया पर साढ़े 5 करोड़ की लागत से होगा पक्का पुल निर्माण, विधयाक अमित विज
20 गॉव के लोगो को 15 किलोमीटर के अतिरिक्त सफर से मिलेगा छुटकारा
घरोटा 16 जून(राजिंदर राजन ,शम्मी) लोक निर्माण विभाग की और से नलवा नाला के मिर्जापुर मुकीमपुर पत्तन पर पक्का पुल साढ़े 5 करोड़ की लागत से निर्मित होगा। यह बात विधयाक अमित विज ने पुल का नीव पत्थर रखते प्रगट किए। मोके पर कांग्रेसी नेता आशीष विज, एस डी ओ नरेश डोगरा, सहायक इंजिन यर राजिंदर कुमार समेत अन्य भी हाजिर थे।
विधयाक अमित विज ने कहा कि मिर्जापुर मुकीमपुर पक्के पुल की लोग लंबे अरसे से मांग उठाते आ रहे थे।इस के निर्मित होने से 20 गॉव की लंबे अरसे से चली आ रही मांग पूरी होगी। वही लोगो को ब्लॉक , ज़िला, के अतिरिक्त कोर्ट व जिला काम्प्लेक्स , चक्की हाई लेवल पुल जाने की समस्या का समाधान होगा।
विधयाक अमित विज ने कहा कि यह नलवा नाले पर निर्मित पुल 87 मीटर लंबा, साढ़े 7 मीटर चौड़ा, व 3 सेपन निर्मित होंगे। जिस का निर्माण 6 महीने में मुकमल होगा। इस के निर्माण के उपरांत लोगो को नलवा नाले में अधिक पानी आने से 20 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तेय करने में छुटकारा मिलेगा। मोके पर जगदीश सैनी, सरदार सिंह, एन एस लक्की,सुखजिंदर सिंह, मनहोर लाल समेत अन्य भी हाजिर थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp