4 किलोमीटर के अतितिक्त सफर तय कर जाने से मिलेगा लोगों को छुटकारा
घरोटा / पठानकोट 16 जून ( राजिंदर सिंह राजन , शम्मी ) : दो विधानसभा क्षेत्रों में पड़ती घरोटा ढाकी लिंक मार्ग की आखिर 10 वर्षों के उपरांत सुनवाई हो गई। कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने अनदेखी की शिकार इस 2 किलोमीटर मार्ग को 19 लाख रुपये की लागत से मंजूर करवा दिया है।लोक निर्माण विभाग की और से आरंभ यह कार्य युद स्तर पर जारी है।जिस को लेकर इलाके के लोगो मे खुशी का माहौल पाया जा रिहा है।जानकारी अनुसार घरोटा ढाकी लिंक मार्ग करीब ढाई किलोमीटर है। जो दो विधानसभा हलकों भोआ व दीनानगर में पड़ता हैं।भोआ का भाग तो कुछ समय पहले निर्मित हो गया था।
जबकि घरोटा वाटर्स सप्लाई से ढाकी गॉव तक मार्ग जर्जरता का शिकार था।लोग 10 वर्षो से इस के निर्माण की मांग उठा रहे थे।आखिर कैबनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने आगे आते इस कि गंभीरता को देखते,इस लिंक मार्ग को मंजूरी दिलाई।जिस के चलते इस का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।उधर मास्टर स्वर्ण सिंह,सूबेदार यश पाल सिंह,ओम प्रकाश शर्मा, सरपंच नरेश कुमार, ज़िला परषिद कमलेश कुमारी ने कहा कि इस मार्ग के निर्माण होने से लोगों के आवागमन की समस्या का समाधान होगा।वही उन्हें अब 4 किलोमीटर के अतिरिक्त सफर तय कर जाने से छुटकारा मिलेगा।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp