पंचायत ने इस से पहले 4 लाख रुपये से डलवाया था सीवरेज
घरोटा / पठानकोट 17 जून ( राजिंदर राजन, शम्मी ) : पंजाब सरकार की ओर से छप्पड़ों की सफाई व संभाल के लिए आरम्भ किए अभियान ने अब गांवों में भी असर दिखाना आरम्भ कर दिया है।ब्लॉक घरोटा की पंचायत नॉरंगपुर की और से आगे आते ढाई कैनाल भूमि पर छपड निर्माण हेतु खुदवाई के कार्य को मुकमल कर दिया है।आगामी कुछ दिनों में इसको पक्का तैयार करने हेतु भी पंचायत ने प्रक्रिया आरंभ कर दी है।जिस से गांव की 40 वर्षों से गंदे पानी के निकास की पेश आ रही समस्या का स्थाई समाधान हो सके। जानकारी अनुसार ब्लाक घरोटा के गांव नारंगपुर फोकल प्वाइंट नजदीक पंचायत की ओर से महिला सरपंच सोनम पठानिया के नेतृत्व में पहले 1000 फुट सीवरेज का करीब ₹4 लाख रुपए खर्च करके निर्माण करवाया है।
जिस से गांव की गलियों में खड़े गंदे पानी को वहां से शिफ्ट किया जा सके।पंचायत ने अब दूसरे चरण में विधायक जोगिंदर पाल की ओर से प्रदान की ग्रांट व मनरेगा के अंतर्गत 7 फुट गहरा और 125 मीटर लंबा व चौड़ा छपड को खोद डाला है। सरपंच सोनम ने कहा कि अब तीसरे चरण में इस को पक्का करने हेतु डंगे का कार्य आरम्भ किया जा रहा है।जिस से 40 वर्षो से चले आ रहे गंदे पानी निकास की समस्या का समाधान हो सके।बीडीपीओ शिव रतन शर्मा ने भी पंचायत के इस प्रयास की सराहना करते अन्य के लिए प्रेरणा वताया। उधर पूर्व ब्लाक समिति मेंबर अजमेर सिंह पवन सिंह संजय जोगराज ओंकार सिंह विनोद पठानिया ने पंचायत के प्रयास की प्रशंसा की।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp