BIG NEWS : रक्षक बन गए भक्षक : अब दिन दिहाड़े पंजाब पुलिस मुलाजिमों ने मारा डाका, राहगीरों से लूटे पैसे, दो वर्दीधार पुलिस मुलाजिम फरार, एक काबू

रक्षक बन गए भक्षक : अब दिन दिहाड़े पंजाब पुलिस मुलाजिमों ने मारा डाका, राहगीरों से लूटे पैसे , दो वर्दीधार पुलिस मुलाजिम फरार, एक काबू

पंजाब पुलिस मुलाजिमों ने नशे में धुत होकर राहगीरों से छीने थे 6520 रू,

गांव के लोगों ने एक को कार सहित मौके पर पकडा, दो वर्दीधार पुलिस मुलाजिम फरार, तीनों पर मामला दर्ज

 
दसूहा (लालजी चौधरी, योगेश ) : लॉक डाउन दौरान यहां पंजाब पुलिस का चेहरा उभर कर सामने देखने को सामने आया है। वहीं बहुत से पुलिस मुलाजिम अपनी ड्यूटी से ऊपर उठकर कार्य करते भी दिखाई दिए दे रहे हैं ।
 
 
इसके बावजूद भी कुछ वर्दीधारी अभी भी विभाग का नाम बदनाम करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
 
ऐसा ही एक मामला ज़िला हशियारपुर के कस्बा दसूहा के अंर्तगत आते गांव टेरकियाणा से है.
 
यहां दसूहा पुलिस को दिए बयानों में रोमी सिंह पुत्र हरमेश सिंह (26)निवासी डड छांगला थाना मुकेरियां ने कहा कि मैं उक्त गांव डड निवासी हां।मुझे गुरविंदर सिंह पुत्र शिव चरन निवासी हिंमतपुर का फोन आया कि आज वह सहित गुरनाम सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी हिंमतपुर बिजली घर गांव टेरकियाना के नजदीक विजय कुमार सरपंच वधाई आ के मकान की रिपेयर कर रहे हैं.
 
वहां आकर हमें मिल जा। मैं अपने साथी के साथ अपने मोटरसाइकिल पर नजदीक  श्मशानघाट घाट टेरकियाणा पहुंचे तो एक कैपरीधारी सरदार ने हमें रोका। उसके साथ खडे दो पुलिस मुलाजिमों ने मेरी तलाशी लेने के लिए कहा।
 
उन तीनों पुलिस मुलाजिमों ने वर्दी की धोंस दिखाकर उनसे 6520 रुपये छीन कर अपनी गाडी पी बी 07 ए बी  3913 में बैठकर ऊंची बस्सी की तरफ भाग गए। जाते समय मुलाजिमों ने कुछ पैसे 900 रुपए राहगीरों को वापस कर दिए।
 
जिसे राहगीरों ने उन्हें फेंक कर कह दिया कि यह भी ले जाएं। जिससे तीनों मुलाजिम भड़क गए और तीनों राहगीरों की मौके पर धुनाई कर दी। जिसके बाद राहगीरों गांव टेरकियाणा के सरपंच को सूचित किया।
 
जैसे ही सरपंच व गांव निवासी इकठ्ठा होकर तीनों पुलिस मुलाजिमों की कार का पीछा किया। बदकिस्मती यह रही कि आगे फाटक बंद होने के कारण कार को चला रही एक पुलिस मुलाजिम को लोगों ने पकड लिया और दो वर्दीधारी पुलिस  मुलाजिम  मौक़ा देख भाग निकले।
 
पकडे गए पुलिस मुलाजिम को गांव निवासियों ने दसूहा पुलिस के सामने रााहगीरों से छीने पैसे भी निकलवाए और दसूहा पुलिस ने उनसे पहचान आदि की जानकारी प्राप्त की।
 
पलविंदर सिंह घुम्मन निवासी हाजीपुर चौक दसूहा के तौर पर हुई है। 
 
दसूहा पुलिस ने तीनों पर धारा 384,120 बी तहत मामला दर्ज कर लिया है।
 
WATCH VIDEO
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply