पिता पुत्र पर दो नौजवानों ने पिस्तौल तान किया फायर, बाल-बाल बचे,भागते समय लोगों ने पकडा, मामला दर्ज
गढदीवाला (होशयारपुर ) 18 जून, (लालजी चौधरी) : पुलिस को दिए बयानों में अमनदीप सिंह पुत्र हरदेव सिंह ( 28)निवासी धुग्गा कलां ने बताया कि मैं तथा मेरे पिता हरदेव सिंह दाना मंडी टांडा से अपनी मक्की की फसल बेच कर अपने ट्रैक्टर ट्राली पर आ रहे थे।
जब हम जौहलां फोकल पॉइंट पर पहुंचे तो एक लाल रंग की ब्रेजा गाडी नंबर पी बी 37 डी 9516 सामने से आई जिसमें दो नौजवान सवार थे ट्रैक्टर के सामने खडी कर दी। उसमें बैठे दो मोनेधारी नौजवान बाहर निकले जिन्होंने अपनी हाथ में पिस्तौल पकडी हुई थी।
जिन्होंने हमें ट्रैक्टर के नीचे उतार लिया तथा पिस्तौल तान कर कहने लगे कि जो कुछ भी तुम्हारे पास है निकाल दो। हमने कहा हमारे पास तो कुछ नहीं है तो एक नौजवान ने मुझे मार देने की नीयत से मेरे पर फायर किया तो मैं अपने बचाव के लिए एकदम नीचे बैठ गिया।
जिससे गोली मेरे ऊपर से निकल गई। इन दोनों ने मेरे पिता की कमीज से 800 रुपए निकाल लिए तथा उन्होंने बाकी जेबों की तलाशी भी ली। कुछ न मिलने पर दोनो गाडी में बैठकर फरार होने लगे। इतने में हमने शौर मचाना शुरू किया तो इतने में मेरे ताया का लडका गुरविंदर सिंह तथा मेरा भाई सुखजिंदर सिंह जो ट्रैक्टर ट्राली लेकर खेतों को पट्ठे लेने जा रहे थे ने ट्रैक्टर ट्राली कार के सामने खडी करदी। कार सवार नौजवान ने जैसी ही गाडी को सडक के एक किनारे से निकालने की कोशिश की तो गाडी खेतों में उतर गई।
जिससे दोनों नौजवान गाडी छोडकर खेतों की तरफ भागने लगे। इतने में गांव के लोग शौर सुनकर इकट्ठे होने लगे और खेतों की तरह भाग रहे दोनों नौजवानों को पकड लिया। पकडते पकडते दोनों नौजवानों ने लोगों से हाथापाई भी हुई। सूचना मिलते ही गढ़दीवाला पुलिस मौके पर पहुंची।
गांवों निवासियों ने दोनों नौजवानों को पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस जांच दौरान दोनो नौजवानों ने अपनी पहचान कुलदीप सिंह उर्फ बलैतियां निवासी मोरो थाना फिलौर जिला जालंधर तथा सुखजीत सिंह उर्फ सुक्खा उर्फ गैंडा निवासी झिंगडा थाना मुकुंदपुर जिला शहीद भगत सिंह नगर बताई है।
पुलिस ने कुलदीप सिंह उर्फ बलैतियां तथा सुखजीत सिंह उर्फ सुक्खा उर्फ गैंडा पर जुर्म 394,341,307,379 बी, 323,269,270,271,134 आई पी सी तथा 53,54डी एम एक्ट 25-54-59 आर्म एक्ट अधीन मामला दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी है।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements