दसूहा / होशियारपुर ( चौधरी ) : इंडियन मैडीकल एसोसिएशन ब्रांच दसूहा के प्रधान डाॅ हरदीप सिंह की अध्यक्षता में डाक्टरों द्वारा क्लीनिक स्थापना एक्ट के विरोध में रोष प्रर्दशन किया गया। इस मौके आई एम ए के प्रधान डाॅ हरदीप सिंह तथा सचिव डा.बलवंत सिंह ने बताया कि क्लीनिक एस्टैब्लिशमैंट एक्ट बनने से जहां डाक्टरों की परेशानियों बढेगी,मरीजों पर भी बडा बोझ पडेगा।उन्होंने कहा कि इस एक्ट के लागू होने के साथ समाज में अराजकता फैलेगी तथा इंस्पेक्टरी राज उत्पन होगा।उन्होंने कहा कि एम बी बी एस के दाखिले में की 80 फीसदी बढ़ोतरी से बडे स्तर आर्थिक बोझ पडा है। जब कि करोना महामारी के साथ पहले ही आर्थिकता डगमगा गई है।
उन्होंने कहा कि आई एम ए द्वारा क्लीनिक एस्टैब्लिशमैंट एक्ट के विरोध में 23 जून को अस्पताल तथा क्लीनिकों को पूरी तरह बंद रखकर स्वास्थ्य सभाएं बंद की जाएंगी। उन्होंने मांग की है कि इस एक्ट को तुरंत वापिस लिया जाए।इस मौके डाॅ अजय चोपड़ा,डा.अमरीक सिंह बसरा,डा.चरनजीत सिंह काहलों,डा.नरेश कांसरा,डा.महिंगी,डा.हीरा सिंह संधू, डाॅ के डी सिंह मल्होत्रा,डा अखिल मल्होत्रा, डा.मित्तल, डा गगन,डा.रोहित महिंगी,डा.एस के बसरा,डा मोनिका चोपड़ा के अलावा बडी संख्या में प्राइवेट अस्पतालों के डा उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp