– कहा, विधान सभा क्षेत्र के सभी गांवों के तालाबों का होगा विकास, सैरगाह के तौर पर विकसित होंगे गांवों के तालाब
होशियारपुर, 02 (ADESH PARMINDER SINGH)
स्कूल वह स्थान है जो समाज का वैचारिक नेतृत्व करता है और यहीं से पढ़ कर विभिन्न क्षेत्रों में लोग समाज व देश का नेतृत्व करते हैं। इस लिए अगर शिक्षा बेहतरहोगी तो समाज अपने आप ही सुदृढ़ बन जाएगा। यह विचार उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज 69 स्मार्ट स्कूल बने सरकारी एलीमेंट्रीस्कूलों को साजो सामान वितरित करते हुए रखे।
इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्रर श्रीमती ईशा कालिया भी विशेष तौर पर मौजूद थे। श्री अरोड़ा ने कहा किपंजाब सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर सेस्कूलों व शिक्षा में सकारात्मक आधारभूत बदलाव के लिए आने वाले समय में और भी बड़े स्तर पर कदम उठाए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने कहा कि सबसे पहले एलीमेंट्री स्कूलों का सर्वागीण विकास किया जाएगा और उसके बाद हाई व सेकेंडरी स्कूलों की कमियां दूर कीजाएंगी। उन्होंने कहा कि मिशन तंदुरु स्त पंजाब के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करवाने के लिए विधान सभा क्षेत्र के सभीसरकारी एलीमेंट्री स्कूलों में आर.ओ सिस्टम व टंकिया भी उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र पंजाब का पहलाऐसा विधान सभा क्षेत्र बन गया है जहां सौ प्रतिशत सरकारी एलीमेंट्री स्कूल स्मार्ट क्लास रु म, शुद्ध पेय जल व्यवस्था व बच्चों के बैठने के लिए ड्यूल डेस्क के तौरपर स्थापित हो चुके हैं।
श्री अरोड़ा ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र होशियापुर के सभी गांवों के तालाबों का गहरा बोर कर बरसाती पानी धरती के अंदर भेजा जाएगा ताकि पानी रिचार्ज हो सके, इसकी प्रक्रिया शुरु हो चुकी है और गांवों में जो तालाब गंदगी का सबब बन चुके हैं, इनके आस-पास पौधारोपण कर इन्हें खूूबूसरत सैरगाह के तौर पर विकसितकिया जाएगा। उन्होंने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि अमृतसर रेल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि देते हुए वे इस बार ग्रीन दीवाली मनाएं औरहर कोई उनकी याद में एक पौधा लगाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध रखने में भी अपना योगदान दे। इस दौरान उन्होंने विशेष रु प सेसमूह स्कूलों को पक्षियों को पानी पिलाने हेतु एक-एक मिट्टी का बर्तन व दो-दो तुलसी के पौधे भी वितरित किए। गौरतलब है कि लगभग 16 लाख रु पये से 69 स्कूलों को एल.ई.डी व पैन ड्राइव वितरित किए गए हैं जिससे क्षेत्र के लगभग 8 हजार बच्चे व 300 अध्यापक लाभांन्वित होंगे।
डिप्टी कमिश्रर श्रीमती ईशा कालिया ने कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके इस प्रयास से विधान सभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों कीदशा बदल जाएगी, जिससे नि:संदेह सरकारी स्कूलों का स्तर और ऊंचा होगा और वे स्मार्ट स्कूलों के रु प में स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री के इसप्रयास से सरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों के स्तर के बनेंगे। उन्होंने मिशन तंदुरु स्त पंजाब के अंतर्गत सभी को ग्रीन दीवाली मनाने की अपील भी की।
इस मौके पर विशिष्ट समाज सेवी व सेवानिवृत डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग पंजाब डा. अजय बज्गा ने अपने विचार रखे। इस दौरान जिला शिक्षाअधिकारी(से) श्री मोहन सिंह लेहल, जिला शिक्षा अधिकारी(ए) श्री संजीव गौतम, डा. कुलदीप नंदा, एडवोकेट राकेश मरवाहा भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp