CRUNT NEWS.. तेज तूफान आने से क्षेत्र में बिजली सेवाएं ठप्प,कर्मचारी सेवाएं बहाल करने में युद्ध स्तर पर जुटे,3 बजे आने की संभावना

गढ़दीवाला 19 जून ( लालजी चौधरी, योगेश गुप्ता ) :आज शाम चार बजे के करीब क्षेत्र में तेज तूफान आने से क्षेत्र में बिजली सेवाएं पूरी ठप्प से ठप्प हो गई हैं। इस सबंधी बिजली विभाग के कर्मचारी इकबाल सिंह कोकला ने बताया कि तेज तूफान आने से भारी मात्रा में पेड टूट कर गिरने से क्षेत्र की बिजली सप्लाई प्रभावित बुरी तरह प्रभावित हो गई है। उन्होंने बताया कि दसूहा गढ़दीवाला रोड पर भारी संख्या में पेड टूट कर गिरे गए हैं जिससे काफी खंबे व तारें टूट चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी युद्ध स्तर पर बिजली की सेवाएं बहाल करने में जुटे हुए हैं परंतु रात का समय होने के कारण भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पूरी तरह बिजली सेवाएं बहाल करने के लिए काफी लंबा समय यानि ढाई बजे के करीब ठीक होने की संभावना है। 

Advertisements

इस सबंधी कनेडियन दोआबा टाइम की क्षेत्र निवासियों को अपील है जब तक बिजली सेवाएं पूरी तरह बहाल नहीं हो जाती तब तक अपने इन्वाइटर का सही प्रयोग करें ताकि आप तथा आपके परिवार को किसी भी मुश्किल का सामना न करना पडे।क्षेत्र की खबरें सबसे पहले जानने के लिए कनेडियन दोआबा टाइम वैव चैनल से जुडे रहें। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply