बटाला 20 जून ( संजीव नैयर, अविनाश ) : पंजाब सरकार द्वारा चलाये जारहे मिशन फतेह को कामयाब करने के लिए समाज सेवीसंस्थाओं द्वारा भी अपना सहयोग दिया जा रहा है। मिशनफतेह के तहत बटाला की प्रसिद्व समाज सेवी संस्था सहारा कलब द्वारा सिविल अस्पताल बटाला और सरकारी कन्या सीनियरसकैण्डरी स्कूल धर्मपुरा कालोनी को सैनेटाईज कियागया। इसके साथ ही सहारा कल्ब ने लोगों को कोरोनावायरस से बचने के लिए सावधानियां बरतने के लिए भी प्रेरितकिया।
इस दौरान सहारा कल्ब के प्रधान जतिन्द्र कद द्वाराअपने कल्ब सदस्यों सुरिन्द्र मदान,अनिल सहदेव, नवजोत मल्ली, हीरालाल, लवदीप सिंह बब्बू,अशोक कुमार द्वारा सबसे पहलेमाता सुल्लखनी जी सिविल अस्पताल बटाला केे अलग-अलग वार्डो कोसैनेटाईज किया और अस्पताल में आये व्यक्तियों को मास्कडालने और कम से कम 6 फुट की सामाजिक दूरी रखने के लिए प्रेरित किया ।
इसके बाद कल्ब सदस्यों ने सरकारी कन्यासीनियर सैकेण्डरी स्कूल धर्मपुरा कालोनी के सभी कमरोंको सैनेटाईज किया।सहारा कल्ब ने पंजाब सरकार के मिशन फतेह कीसराहना करते हुए कहा कि सरकार के इस यत्न के साथकोविड-19 नाम के खतरनाक वारयस पर काबू पाया जा सकेगा।उ️न्होने समूह लोगों को मिशन फतेह में सहयोग करनेकी अपील की।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp