पिता के प्रति अपनी भावनाऐं प्रगट कर सेंट सोल्जर के छात्रों ने मनाया ‘फादर्स डे’

गढशकर 20 जून (अशवनी शर्मा ) : खुद सारे दु:ख सहते हुए बच्चों की हर जरूरत को पूरा कर हर ख़ुशी देने वाले विशव के सभी पिताओं को समर्पित ‘पिता दिवस’ सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर के द्वारा मनाया गया। स्कूल छात्रों ने अपने पिता के प्रति भावनाऐं प्रगट करते हुए उन्हें अपने हाथों से बनाए कार्ड, फूल दिए और उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर श्रीमती उर्मिल सूद ने स्कूल छात्रों के सभी पिताओं को ‘पिता दिवस’ की बधाई दी और अपने बच्चों पर गर्व करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिता परिवार की एक मजबूत नींव है जो आर्धिक और मानसिक रूप से अपने परिवार को स्पोर्ट करता है।

ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल चोपड़ा ने बच्चों के नाम अपने संदेश में कहा कि पिता एक नारियल की भांति होता जो बाहर से तो कठोर दिखता है पर अंदर से नर्म होता है। बेशक एक पिता को अपने बच्चों के भविष्य को संवारने की खातिर कठोर होना पड़ता है पर वह अंदर से नारियल की तरह नर्म ओर मीठा होता है। जिस तरह मां-बाप अपने बच्चों का दुख की घड़ी में साथ नहीं छोड़ते वैसे ही बच्चों को भी अपने माता-पिता का सन्मान और सेवा करनी चाहिए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply