कटोहड के आसपास के जंगलों में शिकारी जंगली जानवरों को बना रहे हैं अपना निशाना,मरा पडा जंगली सांभर मिला

जंगली जीव विभाग सैंचरी तखनी के कर्मचारी मौके पहुंचकर जंगली सांभर को अपने कब्जे में लिया

गढदीवाला 21 जून ( चौधरी ) :शिवालिक पहाडियों में घिरे गढदीवाला (होशियारपुर) गांव कटोहड के आसपास को जंगलों में जंगली जानवरों को अपना शिकार बना रहें है।सूत्रों की जानकारी के मुताबिक गांव कटोहड में बीती रात को एक जंगली सांभर को मारने के शिकारियों द्वारा गोलियां चलाई गई।परंतु गोलियां लगने के उपरांत जंगली सांभर शिकारियों के हाथ नहीं आया। सुबह रघवाल ठेके के पिछली तरफ एक जंगली सांभर मरा पडा मिला।जिस पर दो तीन गोलियों के निशान थे। जब गांव निवासियों ने मरे हुए सांभर को देखा और तुरंत जंगली जीव विभाग के कर्मचारियों को फोन किया।सांभर को देखने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।जंगली जीव विभाग सैंचरी तखनी के कर्मचारी मौके पहुंचे और जंगली सांभर को गाडी में डालकर ले गए।

Advertisements

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply