— हर हाल मे शीर्घ ही ठोस हल निकाला जाये गा – चीफ इंजीनियर सलूजा
संपर्क सूत्र 9855963127 ( के के हैप्पी )जुगियाल / पठानकोट : बाबा मुक्तेश्वर पावन धाम को बैराज बांध की झील में समाने से बचाने के लिए बनाई हुई बाबा मुक्तेश्वर महादेव धाम बचाओ समिति की विशेष बैठक शाहपुर कंडी में चीफ इंजीनियर कार्यालय में चीफ इंजीनियर संदीप कुमार सलुजा व अन्य अधिकारियों के साथ हुई जिसमें बाबा मुक्तेश्वर धाम बचाओ समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी ठाकुर भीम सिंह, ठाकुर गुलजार सिंह, अंकुश तनवल, सूबेदार शिव सिंह, जगदीश सिंह व अन्य सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। समिति सदस्यों ने बांध अधिकारियों को बताया कि बाबा मुक्तेश्वर के पावन धाम को बैराज बांध की झील में समाने से बचाने के लिए शीध्र ही कोई ठोस व सकारात्मक योजना बनाई जाए।
उन्होंने बांध अधिकारियों को बताया कि वह जिस योजना पर ड्राईग व डिजाइन बना रहे है, उस पर अभी तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है, जिस कारण क्षेत्र के लोगों के साथ शिवभक्तों में भारी रोष पाया जा रहा है। वहीं पर बैराज बांध प्रशासन के चीफ इंजीनियर एसके सलूजा , एसई हैडक्वाटर नरेश महाजन व कार्यकारी अभियंता लखङ्क्षवद्र सिंह ने समिति को बताया कि सरकार की योजना अनुसार सबसे पहले पावन स्थल की सुरक्षा जरूरी है तथा उनके इंजीनियरों की ओर से बनाई हुई ड्राईग व डिजाइन पूरी तरह पावन स्थल को सुरक्षित करेगी।
उन्होंने बताया कि इस पावन स्थल को बैराज बांध की झील में समाने से बचाने के लिए सरकार की ओर से दस करोड़ रूपए की राशी स्वीकृत हो चुकी है तथा यदि पावन स्थल पर अन्य और भी जरूरी कार्य करने की जरूरत होगी तो उसके लिए और भी अतिरिक्त फंड मिल सकेगा। वहीं पर चीफ इंजीनियर ने बताया कि एक माह के भीतर इसकी ड्राईंग व डिजाइन पूरा हो जाएगा जिसके बाद निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर एसई हैड क्वाटर नरेश महाजन, कार्यकारी अभियंता लखविंद्र सिंह, एसडीओ नरेश बजाज, कनिष्ठ अभियंता साहिल, समिति पदाधिकारी भीम सिंह, अंकुश तनवाल, सूबेदार शिव सिंह, जोगिंद्र सिंह, जगदीश सिंह, सुरिंद्र कुमार, पुरषोत्तम सिंह, नरेश कुमार व अन्य उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp