डा. राज कुमार ने 66 के.वी. सब स्टेशन मरनाइयां खुर्द से नए फीडर का किया उदघाटन

होशियारपुर 22 जून ( चौधरी ) : डा. राज कुमार हलका विधायक चब्बेवाल की तरफ से 66 के.वी. सब-स्टेशन अत्तोवाल से नए 11 के.वी. फीडर काहरी-साहरी का उदघाटन किया गया। यह फीडर 66 के.वी. मरनाईयां खुर्द सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. फीडर अत्तोवाल को दो भागों में बांटकर बनाया गया है। इस फीडर से चालू होने के साथ इस इलाके में अत्तोवाल, काहरी, साहरी, कुरांगणां, बस्सी दौलत खां, मरनाईयां, पूंगे आदि गांवों को लाभ होगा। इन गांवों के खेतीबाड़ी उपभोक्ताओं को निर्विघ्न सप्लाई और पूरी वोलटेज प्राप्त होगी। नए फीडर काहरी-साहरी पर 425 मोटरों का लोड शिफ्ट करने के बाद अत्तोवाल फीडर पर 465 मोटरों का लोड बाकी रह जाएगा।इस फीडर को चालू करने पर 31 लाख रुपए की लागत आई है।

डा. राज कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है व भविष्य में भी इस तरह की किसानों की समस्याओं को हल किया जाएगा। इस मौके पर पी.एस.पी.सी.एल. द्वारा इंजी.परविंदर सिंह खांबा एस.ई.,इंजी. हरमिंदर सिंह एक्सियन, इंजी. यशपाल एस.डी.ओ., दलजीत सिंह जे.ई.चरनजीत सिंह जे.ई. स्टॉफ और इलाके के गणमान्य व्यक्ति मेजर सिंह बडियाल, मेजर सिंह थियाड़ा सरपंच अहिराणा कलां, राणा बडियाल, जगदीप सिंह मरनाईयां, जस्सा सरपंच मरनाइयां खुर्द, कमलजीत सिंह सरपंच तनुली, नंबरदार काकू अत्तोवाल, पूवर्ल सरपंच तनूली, भरत लाल साहरी ब्लाक सम्मति सदस्य, जगदीप,सन्नी, बलविंदर सिंह माना, डाक्टर कृष्ण गोपाल पाल, जसपाल सिंह पंडोरी बीबी आदि शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply