मिशन फतेह मुहिम के तहत शहर वासियों कोविड-19 प्रति जागरूक करने का सिलसिला लगातार जारी

बटाला 21जून ( संजीव नैयर, अविनाश ) : पंजाब सरकार द्वारा आरंभ की फतेह मुहिम के तहत नगर निगम बटाला बलविन्द्रसिंह की अध्यक्षता में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारारैजीडैंट वेलफेयर कमेटियां और शहरियों केसहयोग से विशेष जागरूकता मुहिम चलाई गई।नगर निगम के कर्मचारियों ने बटाला शहर के अलग-अलग मुहल्लों और कालोनियों में जाकर लोगों के घरों केदरवाजे खटखटा कर कोरोना से बचने की सावधानियांबताने वाले पोस्टर और पैंफलैंट बांटे।

इस दौरान नगर निगम कर्मचारियों ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने और सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी।उ️न्होंने बताया कि बार-बार साबुन के साथ हाथ धोना/सैनेटाईजर का प्रयोग करना, मास्ॅक डाल कर रखना,सामाजिक दूरी बना कर रखना और जरूरत अनुसार ही घरसे बाहर जाना समय की जरूरत है। उ️न्होने कहा कि इस महांमारी की अभी तक दवाई न होने के कारण सावधानियों का पालन करके ही इससे बचा जा सकता है।

Advertisements

उ️धर कमीश्नर नगर निगम बटाला बलविन्द्र सिंह ने भी शहर वासियों को सावधानियां बरतने के बारे मेंजागरूक करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की निर्देशों कीपालना करके कोरोना महांमारी को फैलने से रोकाजा सकता है। उ️न्होने कहा कि किसी भी समस्या कों दृढ इच्छासे जीता जा सकता है। उ️न्होने लोगों को अपने आस-पड़ोसको अधिक से अधिक जागरूक करने की अपील भी की। इस जागरूकतामुहिम में आम शहरियों और कई समाज सेवी संस्थाओं ने भी नगर निगम का साथ देते हुए लोगों तक मिशन फतेह का संदेश पहुँचाया। इस दौरान संस्थाओं द्वारा लोगों को मुफत मॉस्क बांटे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply