कोविड-19 सबंधी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मक्कोवाल में लोगों को किया जागरूक
गढ़दीवाला 22 जून ( Choudhary ) :पंजाब सरकार के मिशन फतेह तहत गांव मक्कोवाल में लोगों को करोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक तथा इसकी रोकथाम सबंधी अवगत करवाया गया। इस मौके स्वास्थ्य कर्मचारी राजीव रोमी ने लोगों को मास्क पहने, समय समय पर हाथ धोना,समाजिक दूरी बनाने, जरूरत अनुसार घरों के बाहर निकलने तथा सरकार द्वारा समय समय पर जारी की हदायतों की पालना करने सबंधी लोगों को प्रेरित किया।
उन्होंने लोगों को घर घर जा कर अपील की है कि वह खुद ही सावधानियां अपनाएं तथा करोना की रोकथाम के लिए जागरूक हों तथा दूसरों को भी जागरूक करें।उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति से बातचीत करते समय कम से कम 10 मीटर की दूरी बनाए रखे तथा अपने फोन में कोवा ऐप का इस्तेमाल अवश्य करें। इस मौके स्वास्थ्य कर्मचारी राजीव रोमी,बलविंदर कुमार,ए एन एम कमलेश कुमारी,कृष्णा देवी,सुनीता देवी आशा वर्कर तथा गांव निवासी उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp