बदलते दौर में आन लाइन शिक्षा बच्चों के लिए साबित हो रही हैं वरदान : डी ई ओ जगजीत सिंह
घरोटा / पठानकोट 25 जून (राजिंदर सिंह राजन, शम्मी महाजन) : परमवीर चक्र विजेता शहीद गुरबचन सिंह सलारिया सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंगल में प्रिंसिपल बलविंदर कुमार सैनी की अध्यक्षता में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग का आयोजन हुआ।जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेश्वर सलारिया विशेष तौर पर उपस्थित हुए।उनका स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल बलविंदर कुमार सैनी सरपंच रीटा सलारिया ,सेवामुक्त प्रिंसिपल बलवीर सिंह सलारिया समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह व उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेश्वर सलारिया ने कोविड-19 शिक्षा के महत्व वर्तमान चुनौतियों तथा शिक्षा विभाग का की ओर से आयोजित प्रोग्राम पर प्रकाश डाला गया ।उन्होंने कहा कि बदलते दौर में ऑनलाइन शिक्षा बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही हैं ।उन्हें अभिभावकों तथा पंचायत सदस्यों को बच्चों की पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान केंद्रित करने के अतिरिक्त स्कूल को हर संभव सहयोग देने की अपील की । इस मौके पर मुख्य अतिथि की ओर से जरूरतमंद को 50 मासक वितरण करने के अतिरिक्त स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। मौके पर स्टेट अवार्डी सिद्धार्थचंद्र ,सुरेंद्र सिंह, हरविंदर कुमार, सुनील कुमार, गणेश कुमार, सरपंच अनिता ठाकुर ,परषोत्तम सिंह, दलबीर सिंह के अतिरिक्त अन्य भी उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp