कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा ऑफलाइन टीचिंग की अपेक्षा ऑनलाइन टीचिंग का महत्व ‘ विषय पर राष्ट्रीय वैबिनार

दसूहा / होशियारपुर 26 जून ( चौधरी ) : जे.सी.डी.ए.बी. कॉलेज दसूहा के पोस्ट ग्रेजुएट कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा ऑफलाइन टीचिंग की अपेक्षा ऑनलाइन टीचिंग का महत्व विषय पर राष्ट्रीय वैबिनार करवाया गया। जिसके मुख्य वक्ता डा. संदीप सूद प्रधान और प्रोफैसर,सेंटरल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश थे।वैबिनार के डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. अमरदीप गुप्ता ने मुख्य वक्ता डा.संदीप सूद और वैबिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का अभिनंदन किया।उन्होंने ने कम्प्यूटर साइंस विभाग की शैक्षिक उपलब्धियों पर रोशनी डालते हुए कोरोना काल में ऑनलाइन टीचिंगकी प्रासंगिकता और सम्भावनाओं के बारे में चर्चा की।

वैबिनार के संयोजक कन्वीनर प्रो. मोहित शर्मा ने वैबिनार की पूरी रूपरेखा का विवरणा करते हुए मुख्य वक्ता डा संदीप सूद के व्यक्तित्व, शैक्षिक उपलब्धियों और खोज कार्यो के बारे में जानकारी दी।मुख्य वक्ता डा संदीप सूद ने ऑफलाइन टीचिंग की अपेक्षा ऑनलाइन टीचिंग के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ऑनलाइन टीचिंग में प्रयोग की जाने वाली भिन्न-भिन्न एप्पस गूगल क्लास रूम, गुगल मीट, माइक्रोसोफ्ट और यूम आदि के बारे में जानकारी देते भिन्नभिन्न सोफ्टवेयर का तुलनात्मक अध्ययन कर उनकी सीमाओं संभावनाओं और समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया। उन्होंने वैबिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के प्रश्नों के बाखूबी उत्तर दिए इस वैबिनार के प्रबंधकीय सचिव प्रो. जगदीप सिंह और प्रो हरजीत कौर थे। इस वैबिनार में विभाग के समस्त स्टाफ ने भाग लिया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply