सेहत विभाग की ओर लाहड़ी ब्राह्मणा के छप्पड़ में डाली गंबुजा मछलियां


पठानकोट,26 जून ( रजिंदर राजन ,अविनाश ) : डॉ विनोद सरीन सिविल सर्जन पठानकोट के दिशा निर्देश तथा डॉक्टर बिंदु गुप्ता एसएमओ घरोटा के निगरानी में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रमनदीप कौर के नेतृत्व में उप केंद्र घियाला के अधीन आते गांव लाहड़ी ब्राह्मणा के छप्पड़ में गंबुजा मछलियां डाली गई हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक  ने गांव निवासियों को जानकारी देते हुए बताया कि गंबुजा मछलियां मच्छर के लारवा को खा कर समाप्त कर देने में समर्थ हैं।

जिसके कारण इस छप्पड़ में गंबुजा मछलियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाली गई हैं, ताकि गांव में आने वाले समय में डेंगू तथा मलेरिया के मच्छर ना पनप सकें। उन्होंने गांव वासियों को जागरूक करते हुए बताया कि इस छप्पड़ में काला तेल या कोई हानिकारक केमिकल ना छिड़का जाए, ताकि मछलियां सुरक्षित रहकर मच्छर का लारवा खा सकें।

Advertisements

उन्होंने गांव वासियों से अपील की की इन मछलियों को सुरक्षित रखकर वह डेंगू-मलेरिया आदि से अपना तथा अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। इस अवसर पर गांव लाहडी ब्राह्मणा की सरपंच कुलविंदर कौर, मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर जगन्नाथ, आशा वर्कर गुरमीत कौर इत्यादि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply