लोग कानून को न ले हाथ में,एस डीओ साहिल सैनी
घरोटा / पठानकोट, 26 जून (राजिंदर सिंह राजन, शम्मी महाजन ) : नाजायज कनेक्शनों के खिलाफ जन सेहत विभाग की और से नाजायज कनेक्शन के खिलाफ आरंभ किए अभियान को उस समय भारी सफलता मिली जब ब्लॉक हेडक्वार्टर घरोटा में विभाग की ओर से पुलिस की सहायता से 22 नाजायज कनेक्शन को काट दिया। बता दें कि इनमें से ज्यादातर लोगों ने फिरनी के निकट अपने प्लाटों में लगाइ सब्जियों को पानी लगाने हेतु यह कनेक्शन लगाए हुए थे।जिससे कस्बे के अधिकतर मोहल्लों में गर्मी के इस मौसम में पीने के पानी की किल्लत के शिकार हो रहे है।
जानकारी अनुसार कस्बे के अधिकतर मोहल्लों में गर्मी के मौसम के चलते यहां डिमांड अधिक है,वहीं पर्याप्त मात्रा में पानी न आने के चलते लोगो मे आक्रोश पाया जा रहा है। जनसेहत विभाग के एसडीओ साहिल सैनी की ओर से जिला इंचार्ज जगजीत सिंह की टीम के साथ घरोटा ढाकी रोड किनारे पड़ती फिरनी के निकट अलग-अलग स्थानों पर लगे 22 नाजायज कनेक्शन को काट दिया है।
एसडीओ साहिल सैनी ने चेतावनी देते कहा कि यह अभियान अगले दिनों में भी जारी रहेगा। इस दौरान यदि कोई काबू आ गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के अतिरिक्त जाएगा को भी काट दिया जाएगा।जिस से प्रत्येक मोहल्ले में पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी मिल सके। इस मौके पर जगजीत सिंह रवि कुमार प्रेम कुमार गौरव समेत अन्य उपस्थित थे ।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp