नशा किसी भी रूप में हो,स्वास्थ्य के लिए हानिकारक : रोमी

विभाग ने मनाया गांव मक्कोवाल में नशा मुक्ति डे


गढ़दीवाला 27 जून (लालजी चौधरी / योगेश गुप्ता ) : सिविल सर्जन होशियारपुर डाॅ जसवीर सिंह के दिशानिर्देशों अनुसार तथा डाॅ एस पी सिंह सीनियर मेडीकल अफसर पी एच सी मंड पंधेर की अध्यक्षता में मिशन फतेह तहत गांव मक्कोवाल में नशा मुक्ति दिवस मनाया गया।

Advertisements

इस मौके स्वास्थ्य कर्मचारी राजीव रोमी ने लोगों को नशों के प्रयोग से शरीर पर पडने वाले कुप्रभावों सबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने लोगों को बताया कि नशा एक मीठा जहर हैं। जिसको व्यक्ति शौक से लगा लेता है परंतु बाद में इसका आदी हो जाता है और अपने आप को मौत की तरफ धकेलता है।

Advertisements

नशा किसी भी रुप में हो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने कहा कि कि नशे की दलदल में जेकर कोई व्यक्ति फंस जाताहै उसके साथ दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए। सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में नशा छुडाओं केंद्र में नशा करने वाले व्यक्ति अपना फ्री इलाज करवा सकते हैं। इस मौके ए एन एम कमलेश कुमारी,कृष्णा देवी,सुनीता देवी,निर्मला देवी (सभी आशा वर्कर) तथा गांव निवासी उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply