दसूहा / होशियारपुर 27 जून ( चौधरी ) : जे सी डी ए वी कॉलेज दसूहा के पोस्ट ग्रेजुएट फिजिक्स विभाग द्वाश पार्टीकल डिटेक्टर एंंड डएप्लीकेशन’ विषय पर राष्ट्रीय वैबिनार करवाया गया। जिसके मुख्य वक्ता डा.विपिन भटनागर,फिजिक्स विभाग पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ थे।
इस वैबिनार के डायरेक्टर प्रिंसीपल डा.अमरदीप गप्ता ने मुख्य वक्ता डा. विपिन भटनागर और वैबिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का अभिनन्दन करते हुए फिजिक्स विभाग की शौक्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस वैबिनार के प्रबकीय सचिव डा.अनिल कुमार ने वैबिनार की रूपरेखा विवरण करते हुए मुख्य वक्ता डा. विपिन भटनागर के व्यक्तित्व,शैक्षिक उपलब्धियों और अनुसंधान कार्यो के बारे में जानकारी दी।
इस मौके मुख्य वक्ता के रूप डा.विपिन भटनागर ने पार्टीकल डिटेक्टर एंड एप्लीकेशन विषय की प्रासंगिकता के बारे में चर्चा करते हुए पार्टीकल डिटेक्टरों की भौतिक विज्ञान, परमाणु भौतिक परमाणु इंजीनियरिंग,न्यूक्लीयर मैडिसन और भिन्न-भिन्न बीमारियों में प्रयोग और महतव के बारे में विचार-विमर्श किया।
उन्होंने वैबिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के प्रश्नों के बासूबी उत्तर दिए।इस वैबिनार में100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस वैबिनार के संयोजक कन्वीनर प्रो.आंकार सिंह ने मुख्य वक्ता डा.विपिन भटनागर और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।इस वैबिनार केे प्रबंधकीय सदस्य प्रो.रजिंदर राणा,डा.राजेश ठाकुर,डा.सुमन लाल और प्रो प्रियंका संदल थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp