घरोटा / पठानकोट 27 जून (राजिंदर सिंह राजन, शम्मी महाजन) : ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ओर से ब्लॉक मुख्यालय घरोटा के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके चैकिंग की गई। इस दौरान यहाँ लोगों को लॉकडाउन के नियमों को लेकर जागरूक किया वही 5 लोगों के बिना मास्क डालकर घूमने पर चालान काटे गए।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार तथा सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट डी जी सिंह की ओर से अपनी टीम तथा पुलिस के साथ और अन्य स्थानों के अतिरिक्त 66 केवी सबस्टेशन घरोटा के नजदीक नाकेबंदी की गई। इस उपरांत ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार की ओर से बस स्टैंड घरोटा के अलावा केशव बाजार छोटा बाजार तथा अन्य मार्किट में जाकर लोगों को तथा दुकानदारों को कोविड 19 और पंजाब सरकार के आदेशों,लॉकडाउन के नियमों को पालना को लेकर प्रेरित किया ।
उन्होंने लोगों को अपील कि वह विन जरूरी घर से बाहर न निकले।यदि बहुत जरूरी जाना भी पड़े तो मास्क व सेनीटाज़र का प्रयोग करे।ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार व सहायक ड्यूटी मजेस्टेट डी जी सिंह ने चेतावनी देते कहा कि बिना मास्क डालकर घूमने वाले यदि काबू आ गया तो उस से 500 रुपए तथा कोई दुकानदार आपनी टर्न के बिना दुकान खोलता या नियमों की अवहेलना करता काबू आया तो उस से 2000 रुपए वसूले जायेंगे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp