शुक्रवार को स्वास्थ्य स्टाफ के लिए 5 सैंपल हुए नेगटिव
घरोटा / पठानकोट 28 जून (राजिंदर सिंह राजन, शम्मी महाजन) : सेहत विभाग के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर घरोटा में कार्यरत हेल्थ इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह के करोना पॉजिटिव आने के उपरांत 3 फैमिली मैंबर भी पॉजिटिव आने का समाचार प्राप्त हुआ है।जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। जबकि स्टाफ के शुक्रवार को लिए 5 सैंपल का प्रणाम नेगटिव आने से उन्होंने ने राहत की सांस ली है। इस बात की पुष्टि सेहत महकीमे ने कर दी है। जानकारी अनुसार हेल्थ इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के उपरांत उसके परिवार के पांच सदस्यों की संपेल्लिंग कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में शुक्रवार को की गई थी।
जिन का आज रिजल्ट आ गया है। जिस में 3 पारिवारिक मैंबरों में अमरजीत कौर 47 वर्ष पत्नी, जसप्रीत कौर 10 वर्ष पुत्री तथा रंजीत कौर 36 वर्ष नजदीकी संबंधी जो कि स्थाई तौर पर बटाला वासी है पॉजिटिव आए है। जबकि शुक्रवार को ही पारिवारिक मेम्बरों के साथ 5 स्टाफ मेंबर ने भी संपेल्लिंग करवाई थी। उनका रिजल्ट नेगटिव आने से उन्होंने राहत की सांस ली है। उधर घरोटा के एस एम ओ डॉक्टर बिंदु गुप्ता ने संपर्क करने पर कहा कि हेल्थ इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह के परिवारिक सदस्यों का रिजल्ट आज पॉजिटिव आया है । उसको पहले ही चिंतपूर्णी हॉस्पिटल में आइसोलेट किया हुआ है। अब उनके 3 परिवारिक सदस्यों को भी चिंतपूर्णी अस्पताल में भेज दिया है।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp