गढ़दीवाला 29 जून (लालजी चौधरी / योगेश गुप्ता) : :आज गांव संसारपुर में प्रधान मास्टर सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में संत बहादुर सिंह सेवा सोसायटी ने पी एच सी मंड पंधेर के एस एम ओ डाॅ एस पी सिंह तथा उनकी टीम को करोना महामारी दौरान जनहित के लिए किए जा रहे कार्यों करके करोना फाइटर के नाम के तौर पर स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में प्रधान मास्टर सुरजीत सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी एक योद्धे की तर। इस तरह निभा कर लोगों की जानमाल बचाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि डा एस पी की टीम ने बहुत मुश्किल समय में लोगों में जाकर काम किया है। इसलिए इनका मान सम्मान करना हमारा फर्ज बनता है।
अंत में डा एस पी सिंह ने सोसायटी के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में महामारी पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का साथ देने तथा प्रसाशन द्वारा जारी की हदायतों की पालना करके अपने अपने परिवार तथा अपने देश के लोगों को बचा सकते हैं।इस मौके पर डाॅ संदीप, डाॅ निर्मल सिंह, राजीव रोमी, बलविंदर कुमार, ए एन एम कमलेश देवी, सोसायटी प्रधान सुरजीत सिंह, किक्कर सिंह, इंद्रजीत सिंह, सरवन सिंह जोगीयाणा, चान्नण सिंह, जगदीप पाल सिंह आदि उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp