4 लोग करोना पाॅजटिव,एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 41,छह मरीज हुए ठीक, कुल आंकडा 229 पहुंचा

गुरदासपुर, 29 जून (अश्वनी ) : जिला गुरदासपुर में सोमवार को चार नए कोविड़-19 संक्रमित केस दर्ज किए गए है। जिसके चलते गुरदासपुर में कुल कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 229 हो गई है तथा एक्टिव केसों की संख्या 41 हो गई है। सोमवार को जिले में कुल छह मरीज ठीक हुए जिसमें 4 मरीज गुरदासपुर तथा 2 बटाला सिवल अस्पताल दाखिल थे ।

संक्रमित पाए गए मरीजों में गुरदासपुर के आर्य नगर मोहल्ला के एक मल्टी पर्पज हैल्थ वर्कर जिसकी उम्र 40 साल की है संक्रमित पाया गया है। वहीं पंडोरी महंता का एक छात्र जिसकी उम्र 25 साल की है संक्रमित पाया गया। छात्र पिछले दिनों दिल्ली से आया था।

Advertisements

बटाला के अच्चली गेट में भी एक मरीज पाॅजिटिव पाया गया है जो 79 साल के बुजुर्ग है। उक्त बुजुर्ग खांसी जुकाम सहित अन्य बिमारियों से गस्त है तथा इलाज के लिए अस्पताल गया था। वहीं गांव तपाला डेरा बाबा नानक की एक महिला भी संक्रमित पाई गई है। जो गांव जोड़िया संक्रमित किसान के संपर्क में आई थी।

Advertisements

गत दिवस लुधियाना में संक्रमित पाया जाने वाला मरीज पंजाब पुलिस का एएसआई है, जो गुरु नानक नगर बटाला का निवासी है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply