पंजाब सरकार की तरफ से चलाए गए अभियान मिशन फतेह के तहत के.एम.एस. कॉलेज में लगाया सैमीनार
घर से बाहर निकलने पर मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान अवश्य रखें : प्रिं डाॅ शबनम कौर
दसूहा 29 जून ( चौधरी ) : आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसायटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस. कॉलेज ऑफ आई.टी. एंड मैनेजमेंट चो.बंता सिंह कलोनी दसूहा में पंजाब प्रदेश से कोविड-19 के सफाए के लिए पंजाब सरकार की तरफ से चलाए गए अभियान मिशन फतेह के तहत और नोडल अफसर कोरोना जागरूकता अभियान के निर्देशों के तहत कॉलेज के रेड रिबन क्लब और विद्यार्थियों के लिए जागरूकता सैमीनार लगाया गया।
इस मौके डायरेक्टर मानव सैनी ने सेमिनार में रेड रिबन क्लब के वॉलंटियरों और विद्यार्थियों को करोना से बचने के लिए जागरूक किय। उन्होंने बताया कि हमेशा मास्क पहनकर ही घर से बाहर जाना चाहिए, 20 सेकेंड तक हाथ धोने चाहिए, कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखनी चाहिए। इसके इलावा उन्होंने वॉलंटियरों और विद्यार्थियों को कोवा ऐप डाउनलोड करने के बाद मिशन वॉरियर मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर चेयरमैन चौ.कुमार सैनी,गुरप्रीत सिंह,राकेश कुमार,धनवीर सिंह,लखविंदर कौर, मनप्रीत कौर और विद्यार्थी उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp