काग्रेसी कार्याकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष पूर्व विधायक गोल्डी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
गढशकर(अशवनी शर्मा) : कांग्रेसी कार्याकर्ताओं ने पैट्रोल डीजल की कीमतों में की बढ़ौतरी को वापिस लेने के लिए एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और केंद्र सरकार व भाजपा व प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेवाजी की।कांग्रेस के प्रदेशिक महासिचव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी के नेतृत्व मेंकार्याकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार लखविंदर सिंह को सौंपा।इस समय पूर्व विधायक गोल्डी ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व सरकार दुारा पैट्रोल डीजल के दामों में लगातार की जा रही बढ़ौतरी से देशवासियों में गुस्सा में बढ़ता जा रहा है।लिहाजा लोग सडक़ों पर उतरने को मजबूर हो गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को पैट्रोल व डीजल के दामों में की बढ़ौतरी को वापिस लेने के लिए काग्रेस के कार्याकर्ता मजबूर कर देगें।
जिसके लिए हमें बड़े से बडा संघर्ष भी करना पड़ा तो किया जाएगा। इस समय ओबीसी सैल काग्रेस के वाईस चैयरमेन राकेश कुमार, जिला काग्रेस उपाध्यक्ष ठेकेदार कुलभूशन शौरी, जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य ठाकुर वरिंद्र सिंह, आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, बरिष्ठ काग्रेस नेता गुरलाल सैला, चैयरमेन मार्केट कमेटी गढ़शंकर मोहन सिंह थियाड़ा, नंबरदार अश्वनी चौहान, मैगा सेखोवाल, सरपंच खरैती लाल, सरपंच विनोद सोनी, जिला परिषद सदस्य हरमेशवर सिंह, सरपंच शंभू, पंचायत समिति सदस्य केवल राम, सरंपच बलदेव सिंह, पवन भम्मियां, नंबरदार परमजीत सिंह, पूर्व पार्षद परमजीत पम्मा, सरपंच जतिंद्र ज्योति, किसान सैल के प्रदेशिक महासिचव कमलजीत संघा मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp