एनएचएम के अधीन आयुर्वेद डाक्टरों ने लगाई वेतन बढ़ाने की गुहार

पंजाब सरकार आरबीएसके के एस एम ओ को स्वस्थ विभाग में संयुक्त कर करें नियमित

कोविड-19 की महामारी में कंधे से कंधा मिला कर कार्य कर रहे हैं आयुर्वेद डाक्टर

Advertisements

संपर्क सूत्र  9855963127,जुगियाल / पठानकोट( के.के हैप्पी)  : नेशनल हैल्थ मिशन के अधीन पंजाब सरकार के अधीन कार्य कर रहे पंजाब के आयुर्वेद डाक्टरों के जिला पठानकोट का शिष्टा मंडल जिला अध्यक्ष डाक्टर विनय की अध्यक्षता मे पठानकोट के सिवल अस्पताल मे एसएमओ डाक्टर भूपिंदर सिंह से मिला और वेतन बढ़ाने तथा आरबीएसके के ऐएमओ को स्वस्थ विभाग मे संयुक्त कर नियमित करने के लिये ऐक मांग पत्र सौंपा। जिस की जानकारी देते हुये राष्ट्रीय बाल स्वस्थ कार्यक्रम कर्मचारी संगठन पंजाब जिला पठानकोट के महा सचिव डाक्टर रोहित कालरा ने बताया कि वह सभी आयुर्वेद डाक्टर वर्ष 2014 से सेवा निभा रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा किअपनी नियमित सेवा के इलावा पंजाब सरकार के आदेर्शों अनुसार कोविड-19 मे पंजाब सरकार के ऐलोपैथिक डाक्टरों के साथ अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोविड-19 संबंधित फलू कोरनर डयूटी, रैपिड रिसपोंस डयूटी, इंसूलेशन वार्ड डयूटी, ऐकांतवास डयूटी, कोविड-19 सैपलिंग डयूटी,ओपीडी – आईपीडी नाईट ऐमरजैंसी डयूटी, ऐलोपैथिक डाक्टरों के साथ समायोजन डयूटी, प्रवासी लोगों की स्कैनिंग डयूटी,अंर्तराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानो मे आने वाले यात्रियों की हवाई अडों पर स्कैंनिग डयूटी के अलावा अन्य पंजाब सरकार के आदेशों की पालना कर रहे है और स्वस्थ विभाग के सभी डाक्टरों के साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य कर रहे हैं।

Advertisements

पर एक ऐलोपैथिक डाक्टर का बुनियादी वेतन 50000 और ऐक आयुर्वेद डाक्टर का बुनियादी वेतन 20000 है जो ऐक बड़ा अंतर है। इस मौके पर उन्होने एसएमओ डाक्टर भूपिंदर सिंह के जरीये ऐक मांग पत्र पंजाब सरकार के स्वस्थ विभाग के मंत्री और पंजाब सरकार को भेजा जिस मे एस बड़े अंतर की दूरी खत्म कर तथा पंजाब सरकार आरबीएसके के ऐएमओ को स्वस्थ विभाग मे संयुक्त कर पीएचसी, सीएचसी, एसडीएच, डीएच के अधीन पोस्ट बना कर नियमित करने की मांग की। इस मौके पर डा विनय, डा रोहित कालरा, डा प्रकक्षित, डा पूजा, डा शिल्पा, डा मिनाक्षी, डा श्वेता, डा रंजन चौधरी, डा आकाश रतन, डा अमित चंद, डा हिमानी, डा अंबिका, डा रेनू के इलावा अन्य डा मौजूद थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply