श्री सतगुरू भूरी वाले गुरूगद्दी (गरीबदासी)परम्परा द्वारा कोरोना महामारी के चलते बीत इलाके के गावों में राशन वितरण के कार्य का किया शुभांरंभ
अब तक जिला रोपड़,नवांशहर,होशिरापुर शहर तथा हिमाचल के हरोली ब्लाक में सैकड़ों गावों में राशन वितरण किया जा चुका : वेदांत आचार्य चेतना नंद
गढ़शंकर (अशवनी शर्मा) : श्री सतगुरू भूरी वाले गुरूगद्दी (गरीबदासी)परंपरा दुारा मौजूदा गद्दीनशीन वेदांत आचार्य श्री सतगुरू चेतना नंद जी भुरीवालों के निर्देशों पर कोरोना माहावारी के चलते पंजाब व हिमाचल प्रदेश के विभिन्न गावों में शहरों में लगातार दिव्यागों, विधावाओं सहित तमाम हजारों जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया किया जा चुका है। इसी क्रम में आज गढ़शंकर के ईलाका बीत में भी राशन वितरण करने के काम का अगाज किया गया।
जिसका शुभारंभ आज सतगुरू श्री लालपूरी धाम भवानीपुर में एसडीएम गढ़शंकर के हरबंस सिंह ने किया और क श्री सतगुरू भूरी वाले गुरूगद्दी (गरीबदासी)परंपरा के समाज सेवा में हमेश अग्रणी रहने की सराहना करते हुए कहा वेदांत आचार्य चेतना नंद भूरी वाले हमेशा हम सभी को समाज सेवा व धर्म का मार्ग दर्शाते है और हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा व धर्म के कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। आज पहले दिन गांव खुरालगढ़ साहिब, बस्सी, कालेवाल बीत मे राशन वितरण किया गया।
वेदांत आचार्य श्री सतगुरू चेतना नंद जी भुरीवालों ने बताया कि श्री सतगुरू भूरी वाले गुरूगद्दी (गरीबदासी)परंपरा दुारा कंडी व बीत ईलाके सहित विभिन्न पिछड़े ईलाकों में शिक्षा का प्रसार करने के साथ साथ स्वास्थय सेवाएं प्रदान की जा रही है। वेदांत आचार्य चेतना नंद जी ने बताया कि गढ़शंकर डवीजन के बीत ईलाके के पहले सताईस गावों में राशन वितरण करने का काम शुरू कर दिया गया। इसके बाद अन्य गावों में किया जाएगा। इससे पहले जिला नवांशहर की सब डवीजन के 222 गावों व शहर के सौल्ह बार्डो में जरूरतमंद लोगा को राशन वितरण किया गया।
होशियरपुर शहर के सभी बार्डो में, जिला रोपड़ के ब्लाक के नूपपुर वेदी के सभी गावों तथा हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के ब्लाक हरोली के गांवों में सतगुरू श्री लालपूरी धाम बीटन से राशन वितरण का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि क श्री सतगुरू भूरी वाले गुरूगद्दी (गरीबदासी)परंपरा के समूह श्रदालू निरंतर जन सेवा में जुटे हैं।
इसी के चलते पीजीआई में मरीजों व उनके परिजनों को रोजाना लंगर भेजने का कार्य भी लगातार जारी है। उन्होंने समूह संगत से कोरोना माहावारी के इस समय में दिव्यागों, विधवाओं व जरूरतमंद परिवारों के सेवा में जुटे रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सेवा ही सर्वोत्तम धर्म है। इस समय पूर्व सरंपच सतपाल, मदन लाल जोशी, श्री राम, जोगिंद्र पाल टकराला, पूर्व सरपंच हुकम चंद, अमर चंद, संजय पिपलीवाल आदि मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp