वाटर सप्लाई तथा सैनीटेशन वर्कर यूनियन ने एस डी ओ पर वर्करों का वेतन रोकने का लगाया दोष
यूनियन वर्करों की मांगों सबंधित 6 जुलाई को एस डी ओ वाटर सप्लाई दफ्तर गढ़दीवाला में देंगे धरना
गढदीवाला,1जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता / प्रदीप शर्मा ) :आज वाटर सप्लाई तथा सैनीटेशन वर्कर यूनियन पंजाब द्वारा एस डी ओ वाटर सप्लाई गढ़दीवाला को नोटिस दिया गया कि जेकर ठेके पर कार्य कर रहे वर्करों का वेतन रोक दिया गया तो यूनियन द्वारा इसका सख्त विरोध किया जाएगा।
जतथेबंदी द्वारा 6 जुलाई को एस डी ओ वाटर सप्लाई गढ़दीवाला के दफ्तर के समक्ष रोष धरना दिया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी एस डी ओ गढ़दीवाला की होगी। यहां उल्लेखनीय है कि महामारी के दौरान ठेका वर्कर बिना किसे बीमा तथा बिना किसी सरकारी नौकरी के आश्वासन अपनी सेवाएं निभा रहे हैं। परंतु एस डी ओ वाटर सप्लाई द्वारा इन वर्करों का वेतन पर रोक लगा दी है तथा कहा कि वर्कर पहले अपने वेतन के बिल अपने जे ई के द्वारा दफ्तर में पहुंचाए नहीं तो उनको वेतन जारी नहीं किया जाएगा।
जब कि पहले बिना बिल जमा करवाए ही वेतन जारी किया होता था। उन्होंने कहा कि कि एस डी ओ द्वारा इस तरह का नादरशाही फरमान जारी करके वर्करों के वेतन पर रोक लगा दी है। जिसकी जतथेबंदी सख्त शब्दों में निंदा करती है।एस डी ओ वाटर सप्लाई द्वारा वर्करों को यू डी एस स्कीम तहत घर घर जाकर सर्वे करने के लगे कहा जा रहा है। पर दफ्तर द्वारा किसी भी फील्ड वर्कर तथा दफ्तरी वर्करों को इस महामारी दौरान न तो मास्क तथा न ही सैनाटाइज नहीं दिए जा रहे हैं।
जिस करके जतथेबंदी सख्त शब्दों में विरोध करती है तथा विभाग को नोटिस देकर चेतावनी देती है कि जेकर वर्करों की मांगों का हल न किया गया तो जतथेबंदी 6 जुलाई को एस डी ओ गढ़दीवाला के दफ्तर के समक्ष धरना लगाएगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी एस डी ओ गढ़दीवाला की होगी। इस मौके ब्रांच प्रधान दर्शवीर सिंह, जनरल सचिव रमनदीप सिंह धनोया,सीनियर उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह राणा, मुख्य सलाहकार अजय कुमार, उपाध्यक्ष संदीप कुमार,प्रैस सचिव कुलविंदर सिंह अटवाल, कुलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
इस सबंधी एस डी ओ वाटर सप्लाई गढ़दीवाला से फोन पर पक्ष जानने के लिए तीन बार फोन किया गया परंतु उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp