दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे को बटाला के साथ जोड़ने के लिए लीडर करें हर संभव यत्न : जगजोत संधू
बटाला 1 जुलाई (संजीव नैयर अविनाश ) : पिछले कुछ समय से बटाला शहर में दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे को बटाला के साथ जोड़ने का मुद्दा काफी गरमाया आया हुआ है। इस लिंक को बटाला शहर के साथ जोड़ने के लिए अलग अलग राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि आगे आकर अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करें, ताकि बटाला शहर को उसका बनता हक मिल सके। यह कहना है बटाला के जगजोत सिंह संधू का।
जगजोत ने कहा कि जब तक दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे को बटाला के साथ नहीं जोड़ा जाता है, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे को बटाला शहर के साथ ना जोड़ना शहर के साथ नाइंसाफी होगी। क्योंकि बटाला एक इतिहासिक शहर है, जहां श्री गुरु नानक देव जी, माता सुलखनी जी को ब्याहने के लिए आए थे।
इसके अलावा बटाला पंजाब का आठवां सबसे बड़ा शहर है। वही यहां पर श्री कार्तिक स्वामी जी का श्री अचलेश्वर धाम भी स्थित है। जगजोत संधू ने केंद्र व पंजाब सरकार से मांग की है कि दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे को बटाला शहर के साथ जोड़ा जाए, ताकि शहर वासी भी इस एक्सप्रेस वे का बनता लाभ ले सकें।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp