सेंट सोल्जर के छात्रों ने डाक्टरों को किया सलाम
गढशकर (अशवनी शर्मा ) : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर के नन्हें छात्रों ने पेंटिंग द्वारा ‘डाक्टर डेÓ पर डाक्टरों को सलाम किया। छात्रों ने कहा कि डाक्टर ही है जो लोगों को कई भयानक बिमारियों से बचाते हैं ओर उन्हें नया जीवन देते हैं। छात्रों ने डाक्टरी पेशे को महान कार्य बताते हुए खुद डाक्टर बनकर दूसरों की सेवा करने की इच्छा प्रगट की। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सुखजिंदर कौर ने कहा कि एक डाक्टर को धरती पर भगवान के बराबर का दर्जा दिया गया है। उन्हें ‘दूसरा रब्ब’ कहा जाता है ओर यह सही भी है क्योंकि कि भगवान जीवन देता है ओर एक डाक्टर उस जीवन की रक्षा करता है, उसे बचाता है।
उन्होंने बताया कि डाक्टरी पेशे की महानता ओर मर्यादा को समझते हुए सेहत सेवाओं के क्षेत्र में मिसाल कायम करने वाले डा. बी. चंदर राय के जन्म दिन के अवसर पर हर वर्ष पहली जुलाई को ‘डाक्टर दिवस’ के रूप में उन्हें याद किया जाता है। प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने कहा कि बेशक इस दिन सभी डाक्टरस डा. राय के नक्शेकदम पर चलने का प्रण करते हैैं पर आज के दौर में यह पेशा पैसे तक ही सीमित होता जा रहा है। कुछ लोग इस महान ओर पवित्र पेशे की शान को मिïट्टी में मिला रहें है। पर बहुत सारे डाक्टर इसकी शान को बरकरार भी रख रहे हैं। प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने डाक्टर बनने की इच्छा रखने वाले अपने सभी छात्रों को डाक्टर बनने का बाद इस पेशे की शान बनाए रखने ओर लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp