शिव सेना हिंद मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करती है जिन्होंने अवैध शराब की ब्रांचो को बंद करवाने का बीड़ा उठाया , बंटी जोगी 

 
 
डीसी होशियारपुर मुकेरिया की तरफ भी ध्यान दे यहां पर भी बड़े पैमाने पर ठेकों से ज्यादा ब्रांचे चल रही हैं, शिव सेना हिंद 
 
मुकेरिया:  शिवसेना हिंद की एक विशेष बैठक जिला प्रधान अमित कुमार बल्लू व सीटी प्रधान रजिंदर कुमार बाऊ की देख रेख में की गई है जिसमें उत्तर भारत प्रभारी बंटी जोगी  उपस्थित हुए आज की विशेष मीटिंग इसलिए बुलाई गई क्योंकि शहर मुकेरिया के आसपास वह शहर मुकेरिया के बीचो बीच शराब के ठेकों से ज्यादा शराब की अवैध ब्रांचे चल रही है जिस को बंद करवाने के लिए शिवसेना हिंद बंटी जोगी की ओर से लगातार इसका विरोध किया जा रहा है और एस डी एम साहब के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को प्रेस के जरिए बताया गया कि मुकेरिया में अवैध शराब की ब्रांचे जोरों से चल रही है.
 
जोगी ने कहा की आज मन को बहुत प्रशंसा हुई जब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी का शराब के तस्करों के खिलाफ बयान आया जिसमें उन्होंने अवैध ब्रांचे वह अवैध शराब बेचने वालों पर नकेल कसने के लिए कुछ टीमें गठित की लेकिन शहर मुकेरिया में एक्साइज विभाग को 7 दिन से ज्यादा हो गए हैं मीडिया के जरिए बताया जा रहा है कि कहां कहां पर है अवैध ब्रांचे लेकिन उनके कान के नीचे से जूं तक नहीं  सिरक रही बहुत जल्द शिवसेना हिंद की ओर से मुख्यमंत्री साहिब को पत्र के जरिए सूचित किया जाएगा और बताया जाएगा अवैध ब्रांचे कहां कहां पर हैं और कितनी कितनी देर से चल रही है अगर हम कीसी पुलिस अधिकारी को बताते है अवैध ब्राचों के संबंध में तो वो शिव सैनिकों पर पर्चे दर्ज करनें की धमकीया देता है बहुत जल्द मुकेरिया में शिव सेना हिंद की ओर से शराब की ब्लैक करनें वालों का पुतला फुक प्रदर्शन किया जाएगा
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply