एसडीएम धार डा निधि कलौत्रा ने संभाला मोर्चा लगभग छह घंटे के बाद आश्वासन दे नीचे उतारा
वीरवार को डिप्टी कमीश्नर केसाथ होगी बैराज औसतियों की बैठक
संपर्क सूत्र 9855963127 जुगियाल / पठानकोट (केके हैप्पी) : सोमवार को तड़के पुलिस और प्रशासन के पांव फूल गये जब दो बैराज औसती शरम सिंह उमर 86 वर्ष और कुलविंदर सिंह उमर 75 साल चीफ इंजीनियर शाहपुर कंडी बैराज परियोजना के कार्यलय के ठीक सामने लगे 200 फीट उच्चे टावर पर लगभग 80 फीट उपर रोजगार की मांग को लेकर चढ़ गये और अपने साथ दो मोटी रसीयों को भी फंदा लगाने के लिये ले गये। तथा अपने साथ वर्षा से बचने के लिये छाता सहित अन्य कुछ जरूरत का सामान उस बैग मे डाल कर ले गये और फोन कर अपने घरों मे सूचना दी कि अब वह रोजगार लेकर ही यां फिर मर कर ही नीचे उतरेगे।
(टावर के नीचे जाल बिछाते हुये फायर ब्रगेड और पैसको सहित पंजाब पुलिस के कर्मचारी)
जिस की सूचना मिलते ही तहसीलदार धार कम जिला माल अफसर अरविंद प्रकाश वर्मा, डीएसपी रविंदर सिंह रूबी, डीएसपी सुखजिंदर सिंह, एसएचओ शाहपुर कंडी, एसएचओ धार सहित भारी संख्या मे फायर ब्रगेड, पैसके और पुलिस के जवान, बैराज औसती संघर्ष कमेटी के सदस्य दयाल सिंह की अध्यक्षता मे चीफ कार्य के सामने मौके पर ईकठा हो गये तथा मौके पर पंहूच कर एसडीएम धार डा निधि कलोत्रा ने मोर्चा संभाला और दोनों बैराज औसतियों को सही सलामत नीचे उतारने मे कामजाबी हासिल की। हाला कि प्रशासन की ओर से टावर के नीचे चारों तरफ गद्धे लगा कर उसके उपर जाल लगा दिया था
टावर से नीचे आते हुये बैराज औसती।
पर अपनी सूझ बूझ के साथ बैराज संघर्ष कमेटी जुगियाल और जैनी के अध्यक्ष दयाल सिंह सहित अन्य पांच बैराज औसतियों को चीफ कार्यलय मे बुलाया और काफी लंम्बी चली मीटिग मे उनको समझाया और मौके पर ही जिला कमीश्नर गुरप्रीत खेहरा से बात कर वीरवार को सांय 3.30 पर मलिकपुर मे ही उनके कार्यलय मे बैठक के लिये बुलाया। इस मौके पर बैराज औसती संघर्ष कमेटी के प्रधान दयाल सिंह ने बताया कि एसडीएम सौरव अरोड़ा की जांच के अनुसार बैराज प्रोजैक्ट पर गलत ढंग से 50 कर्मचारियों रोजगार प्राप्त कर चुके है पर उनकी किसी भी तरीके से सुनवाई नही हो रही। उन्होने बताया कि 31 मई 2019 को एसडीएम धार ने अपनी रिप्रोट मे साफ लिखा है कि 50 लोगों ने गलत ढंग से रोजगार हासिल किया है। पर डीसी को भेजी गई रिपोर्ट पर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। उन्होने बताया कि पिछले 27 सालों से उनके साथ कोई इंसाफ नही हो रहा उन्होने बताया कि इन दोनों लोगों के द्वारा कम से कम 500 धरने तथा बैराज औसती संघर्ष कमेटी की ओर से लगभग 150 धरना लगाया जा चुका है। इस के इलावा 20 मई 2019, 5 अगस्त 2019 को भी वह दोनों लोग मलिकपुर टंकी पर आत्म हत्या करने के लिये चढ़े थे पर उस समय भी आश्वासन ही मिला। उन्होने कहा कि अब बैराज औसती अपनी जीवन लीला खत्म करने पर तूले हुये हे। इस मौके पर उन्होने उनको रोजगार तथा गलत ढंग से रखे 50 बांध औसतियों को फौरी तौर पर निकालने की अपील की।
(एसडीएम धार निधि कलोत्रा के साथ बैठक करते हुये बैराज औसती)
इस मौके पर एसडीएम धार ने उतारे गये बैराज औसतियों से फिर ऐक बैठक कर उन्को निजी तौर पर आश्वासन दिया कि सभी बैराज औसतियों सहित इन दोनों लोगों का पक्ष पूरे जोर शोर से वीरवार की बैठक मे रखा जाये गा और जल्द एक दो और बैठक कर सारा मामला हल किया जाये गा। उन्होने बताया कि कोविड-19 के कारण सारा कार्य पीछे पड़ गया जिस कारण उनके कार्य मे देरी हुई है। पर अब जल्द सब कुछ हो जाये गा। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष दयाल सिंह, दिलावर सिंह, कर्णवीर सिंह, जापान सिंह, औंकार सिंह, गुरदीप सिंह, शरम सिंह, कुलविंदर सिंह, अर्जुन ङ्क्षसह, अरूण सिंह, बस्सन सिंह, दिलवाग सिंह, सरवन सिंह, गुंरनाम सिंह, सतनाम सिंह व अन्य उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp