श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान से काश्मीर बन्धनों से मुक्त हुआ-तीक्ष्ण सूद

जनसंघ संस्थापक मुखर्जी की जयंती पर मण्डल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

तीक्ष्ण सूद,निपुण शर्मा,शिव सूद आदि नेताओं ने अलग-अलग मण्डलों में लिया भाग

होशियारपुर, 7जुलाई (आदेश ) जिला भाजपा होशियारपुर द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जन्मदिवस मनाया गया।
जिला भाजपा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष श्री निपुण शर्मा ने बताया कि हम सबके प्रेरणा स्रोत डॉ मुखर्जी के पावन जन्मदिवस के अवसर पर मण्डल स्तर पर आज अलग-अलग स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करवाए गए।


जिसमें प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री तीक्ष्ण सूद,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विजय पठानिया,महामंत्री श्री विनोद परमार ने देहाती मण्डल के गांव आदमवाल और पश्चिमी मण्डल पूर्व मेयर श्री शिव सूद ने पूर्वी मण्डल के मोहल्ला बहादुरपुर में,किसान मोर्चा के सतीश बावा,अश्वनी गैंद हरदोखानपुर मण्डल के गाँव बस्सी मरुफ़,चब्बेवाल मण्डल में डॉ दिलबाग राय व मण्डल प्रधान हरजीत सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए।इसके इलावा दक्षिणी मण्डल में अमरजीत लाडी,बीत मण्डल में प्रदीप राणा,कोट फतूही मण्डल में तरुण अरोड़ा,हरियाना मण्डल में अजय चोपड़ा,शामचुरासी मण्डल में लखबीर सिंह और गुरजीत सूरी के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुए

देहाती मण्डल के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि
महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर उन्हें विनम्र नमन करते है।राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने के कड़े विरोधी थे. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता में हुआ था. वह जवाहर लाल नेहरू कैबिनेट में उद्योग और आपूर्ति मंत्री रहे, लेकिन देश को सबसे ऊपर रखने वाले मुखर्जी ने नेहरू की देशविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की।इसके बाद उन्होंने नई राजनीतिक पार्टी भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी।श्री सूद ने कहा कि मुखर्जी जी ने सदा कश्मीर में दो निशान, दो विधान,दो प्रधान को लेकर आंदोलन किया।आज कश्मीर से धारा 370 खत्म हो चुकी है और कश्मीर भारत का एक अंग बन सियासी बन्धनों से मुक्त हो चुका है।  

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply