रोजी-रोटी कमाने सऊदी अरब में गए लखविंदर सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ने से हुई अचानक मौत
मृतक देह आज पहुंची साउदी अरब से गांव नंगल, गांव के श्मशान घाट में किया संस्कार
गढदीवाला 7 जुलाई (चौधरी /योगेश गुप्ता) : गढ़दीवाला के गांव नंगल के नौजवान लखविंदर सिंह ( 35) जो रोजी रोटी कमाने सऊदी अरब में गया हुआ था।कुछ दिन पहले स्वास्थ्य खराब होने के कारण अचानक उसकी मौत हो गई। जिसकी खबर मिलते ही क्षेत्र में शौक की लहर दौड़ गई और परिवार को कभी ना पूरा होने घाटा पडा है।इस मौके भाजपा जिला देहाती प्रधान संजीव मन्हास ने जानकारी देते हुए प्रेस को बताया के परिवार की ओर से यह बात जब उनके ध्यान में लाई गई तो उन्होंने तुरंत केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश को इस बात से अवगत करवाया।
सोम प्रकाश ने तत्काल प्रयास किया और भारत सरकार की ओर से सऊदी अरब की सरकार से संपर्क साध कर जल्द मृतक की देह को भारत भेजने की गुजारिश की थी जिसकी मृतक देह आज परिवारिक मेंबरों को सौंप दी गई।
आज उसका अंतिम संस्कार गांव नंगल के शमशान घाट में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके मन्हास ने बताया कि मृतक लखविंदर सिंह अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी और पत्नी सहित माता पिता को छोड गए हैं।
सारे परिवार का पालन-पोषण करने वाला एक लखविंदर ही एकमात्र सहारा था जो इस दुनिया में नहीं रहा ! भाजपा जिला देहाती प्रधान संजीव मन्हास ने पंजाब सरकार से मांग की है लखविंदर सिंह के परिवार के आर्थिक हालात को देखते हुए इनकी सहायता दी जाए और परिवार में किसी एक मेंबर को सरकारी नौकरी दी जाए। जिससे इस परिवार का गुजारा चल सके। इस मौके परिजन, रिश्तेदार तथा क्षेत्र निवासी उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp