डॉ राहुल पंजाब में टॉपर पीजीआई में एम एस के लिए हुए चयनित
घरोटा /पठानकोट (राजिंदर सिंह राजन / शम्मी महाजन) : कस्बा घरोटा के जम्पल तथा डेराबस्सी अस्पताल में कार्यरत एमबीबीएस डॉक्टर रोहित महाजन ने जहां कोरोनावायरस के खिलाफ फ्रंटलाइन भूमिका अदा की है। वहीं एमडी एमएस दखला परीक्षा पास करके पीजीआई में मास्टर ऑफ सर्जन आर्थोपेडिक पोस्ट के लिए चयनित हुए हैं। वह पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस में टॉपर रहे हैं तथा बतौर स्पांसर कैंडिडेट उन्होंने छठा रैंक हासिल किया है।
इस समाचार की सूचना मिलते ही उनके पैतृक घर घरोटा में खुशी का माहौल पाया जा रहा है।दादा नेशनल अवार्डी सतपाल महाजन तथा पिता राकेश महाजन और चाचा अजय कुमार ने कहा कि 14 जून को हुई परीक्षा में राहुल ने 80: 27% अंक प्राप्त करके 3 जुलाई को उन्होंने पीजीआई में कोर्स में दाखिला ले लिया है। उधर डॉक्टर राहुल महाजन ने बताया कि 7500 कैंडिडेट ने यह परीक्षा दी थी बतौर स्पांसर 6 वा रैंक है जबकि पंजाब मेडिकल सर्विस की ओर से वह टॉपर रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि 2012 में उन्होंने बठिंडा से एमबीबीएस करने के उपरांत 2014 में बतौर मेडिकल अफसर वह सेहत विभाग में वह चयनित हुए थे । उनके दादा सतपाल महाजन तथा चाचा अजय कुमार ने बताया कि राहुल शुरू से ही मेहनती होने के साथ-साथ कुछ अलग करने का जज्बा रखता था। जिसके चलते कुछ उसने छोटे गांव घरोटा से उठकर आज यह मुकाम हासिल किया
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp